
114km की स्पीड से दौड़ती है ये खास बोट, अंदर बैठकर मिलेगा लग्जरी होटल जैसा नजारा
इटली की जेट कैप्सूल ( Jet Capsule ) कंपनी ने रॉयल वर्जन 001 ( Royal Version 001 ) नाम की लग्जरी कॉम्पैक्ट पॉड वाली नाव बना कर तैयार की है। आइए जानते हैं कैसी है ये खास लग्जरी पॉड और कैसे हैं इसके फीचर्स...
साइज और सीटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो इस जेट की लंबाई 26 फीट है और चौड़ाई 12 फीट है। इस जेट में 1 चालक के अलावा 8 से 12 तक पैसेंजर बैठ सकते हैं। इस नाव से पानी के ऊपर काफी तेज स्पीड में लग्जरी कार के जैसे सफर का आनंद लिया जा सकता है। रॉयल वर्जन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें रियर साइड में 1 बाथरूम और 1 छोटा बार है। Royal Version 001 में बुलेट प्रूफ ग्लास लगे हैं।
पावर और स्पीड
पावर और स्पीड की बात की जाए तो इस नाव में 370 एचपी से 1040 एचपी की पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये 114 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस जेट में ग्राहकों को सिंगल या ड्यूल सेटअप के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन चूज करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल वर्जन 001 ( Royal Version 001 ) की एक्स शोरूम कीमत 250,000 डॉलर यानि कि लगभग 1.78 करोड़ रुपये है।
Published on:
12 Feb 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
