
ये है दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, इतनी कीमत में आ जाएंगी 26 नई रोल्स रॉयस कार
किसी वाहन में उसकी नंबर प्लेट बहुत ज्यादा जरूरी होती है। सभी वाहनों पर एक नंबर प्लेट होती है जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है। रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा ही वाहन की पहचान होती है और उसके मालिक और उसके बारे में पता चलता है। एक वाहन की पहचान का पूरा ब्यौरा उसके नंबर पर दिया गया होता है। आज हम आपको उस नंबर प्लेट के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में है। हमारे देश में लोग अधिकतर 5-6 लाख रुपये तक की कारें खरीदते हैं और कई लोग करोड़ों रुपये की भी कारें खरीदते हैं। भारत में कई लोग ऐस भी मिल जाएंगे जो कि अपनी पसंद के हिसाब से नंबर लगवाने के लिए 5-6 लाख रुपये भी सकती है। अगर हम आपसे कहें कि आप एक नंबर प्लेट के लिए कितने रुपये खर्च कर सकते हैं तो कोई भी ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 लाख रुपये ही खर्च करेगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नंबर प्लेट के बारे में बता रहे हैं जिसकी लाखों रुपये में नहीं बल्कि पूरे 132 करोड़ रुपये है।
यूके में मौजूद एक कार पर ये ‘F1’ नंबर है जो कि 132 करोड़ रुपये कीमत का है। F1 नंबर को ज्यादातर मर्सिडीज-मैक्लेरेन एसएलआर, बुगाटी वेरॉन और कस्टम रेंज रोवर जैसी कारों पर ही लगाया है। इस नंबर में सिर्फ दो ही अंक हैं, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है। दुनिया में इस नंबर प्लेट की कीमत सबसे अधिक है। दुनिया ये सबसे महंगी नंबर प्लेट नहीं बल्कि इससे पहले दुबई में D5 नंबर प्लेट 67 करोड़ रुपये में भी बिक चुकी है और उसे भारत के बलविंदर साहनी ने खरीदा लिया था। दुनिया की इस सबसे महंगी नंबर प्लेट के मालिक अफजल खान हैं।
Published on:
01 Dec 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
