
Biker दोस्त को Friendship Day पर ये खास चीज कर सकते हैं गिफ्ट, देखते ही दिल हो जाएगा खुश
अगस्त का महीना चल रहा है और कल यानी 5 अगस्त को पूरी दुनिया में दोस्ती का दिन यानी कि फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट किया जाता है। दोस्ती के इस दिन को खास बनाने के लिए दोस्त मिलते हैं, साथ घूमते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त को कोई उपहार देने के बारे में विचार कर रहे हैं और ये तय नहीं कर पा रहे हैं क्या दिया जाए तो आज हम आपको यहां ये बता रहे हैं कि अगर आपका दोस्त बाइकर है उसे बाइक चलाना काफी पसंद है या फिर उसे स्कूटर चलाना पसंद है तो आप उसे टू-व्हीलर एससेरीज गिफ्ट में दे सकते हैं।
हेलमेट- अगर आप अपने दोस्त को हेलमेट गिफ्ट करेंगे तो ये उनके बहुत ज्यादा काम आने वाला है। पहली बात तो ये है कि ये सेफ्टी के लिहाज से टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। दूसरा ये है कि अगर बिना हेलमेट के वाहन चलाया जाता है तो ट्रैफिक नियमों के अनुसार, चालान काट दिया जाता है। हेलमेट पहनकर टू-व्हीलर चलाने से बालों और चेहरे पर धूल-मिट्टी नहीं लगती है तो एक तरीके से कहा जाए कि हेलमेट गिफ्ट करना बहुत ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है। बाजार में हेलमेट की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है और हजारों रुपये तक जाती है।
फोन चार्जर- कई बार क्या होता है कि इंसान अपने फोन को चार्ज नहीं कर पाता है तो ऐसे में अगर उसे टू-व्हीलर के साथ फोन चार्जिंग की फैसिलिटी मिल जाए तो बहुत ज्यादा अच्छा होगा। आप अपने दोस्त को टू-व्हीलर चार्जर दे सकते हैं, जिसकी मदद से स्मार्टफोन चार्ज किया जा सकता है। बाजार में मोटरसाइकिल चार्जर की कीमत 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है।
मोटरसाइकिल बैग पैक- आप अपने दोस्त को मोटरसाइकिल बैग पैक दे सकते हैं। इस बैग में सभी तरह का सामान आसानी से रखा जा सकता है, जैसे जैकेट, शूज, हेलमेट, ग्लव्स, टूल किट, पानी की बोतल जैसी चीजें रखी जा सकती हैं। किसी भी बाइकर के लिए इस तरह का बैग बहुत ज्यादा जरूरी होता है। बाजार में ऐसे बैग की कीमत लगभग 3 से 4 हजार रुपये तक हो सकती है।
Published on:
04 Aug 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
