नई दिल्ली : Hyundai Motors ने ऑटो एक्सपो 2020 में creta की झलक दिखाई थी। तभी से इस कार के चर्चे हो रहे हैं । लेकिन अब मार्च में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस कार के इंटीरियर की स्केच जारी किये हैं। इन स्केच को देख हुंडई की इस नई पेशकश के बारे में कई सारी बातें समझ में आ रही हैं। रिलीज होने के बाद से ये पिक्चर्स लगातार कार के शौकीन के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। अगर आपने अभी तक इन तस्वीरों को नहीं देखा तो यहां देखिए
हुंडई की ‘SENSUOUS SPORTINESS’ डिजाइन पर आधारित है ये कार
नया इंफोटेनमेंट सिस्टम थोड़ा सा बड़ा लगता है। इसके साथ ही नए सीट लगाए गए है तथा पीछे की सीट में हेडरेस्ट दिया गया है।
इस कार में स्पेस पहले से कहीं ज्यादा है, और कंपनी इसे 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच रखी जाएगी।
Pragati Bajpai