9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध गैस रिफिलिंग का हब बना अलीनगर  

गैस रिफलिंग के दौरान वाराणसी में गैस सिलेंडर धमाके के बाद अब क्षेत्रियजनों में चिंता बढ़ने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Jul 11, 2016

gas rifling

gas rifling

चंदौली. जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ स्थित कई घरों में इन दिनों तेजी से गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा है घरेलू गैस सिलेंडर में छोटे छोटे सिलेंडरों में 1 से 2 किलो गैस भरकर ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है विडंबना यह है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौन साधे हुए हैं बीते दिनों गैस रिफलिंग के दौरान वाराणसी में गैस सिलेंडर धमाके के बाद अब क्षेत्रियजनों में चिंता बढ़ने लगी है।

बता दें कि घरेलू गैस कनेक्शन ना होने से कई लोग छोटे छोटे सिलेंडरों पर आश्रित है इसे देखते हुए गैस रिफिलिंग का धंधा बेरोकटोक तेजी से बढ़ रहा है अलीनगर सकलडीहा मार्ग स्थित कई घरों में गैस रिफिलिंग का कारोबार होते दिखाई दे रहा है सूत्रों की माने तो गैस एजेंसी को मिलाकर रिफिलिंग करने वाले लोग अपने परिवार के हर सदस्य के नाम गैस कनेक्शन करा लिए हैं।

बीते 15 जून की सुबह वाराणसी के सिगरा लल्लापुरा स्थित कोनाद्वार इलाके में सिलेंडर फट गया था वाराणसी की घटना अलीनगर में भी घटित ना हो जाए यह सोचकर क्षेत्रवासी भयभीत हैं प्रशासन से जल्द से जल्द गैस रिफिलिंग का काम बंद कराने की मांग कर रहे हैं वहीं इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है गैस रिफिलिंग का कारोबार अगर हो रहा है तो छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।