27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का बड़ा बयान दैवीय पार्टी बीजेपी सपा के आसुरी शक्ति का कर देगी समूल नाश

चंदौली दौरे पर आये केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी दैवीय पार्टी है सपा के आसुरी प्रवृत्ति का समूल नाश कर देगी।

Google source verification

केंद्रीय मंत्री और सांसद चंदौली डॉ महेंद्र पांडेय शुक्रवार को विकास तीर्थ दौरा अभियान के तहत जिले भर की विकास परक योजनाओं का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैयदराजा के बरठीं कमरऔर में बन रहे मेडिकल कालेज, चंदौली जिला मुख्यालय पर बने आरओबी और मटकुट्टा गेट पर बने आरओबी का निरिक्षण किया। मिडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सपा राष्ट्रिय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा बीजेपी को असुर की संज्ञा देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का प्रभाव विपक्षी दलों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

हज हाउस और कब्रिस्तान की दीवार बनाने वाली पार्टी पुराणों का रचना करने वाले नैमिषारण्य स्थल पर अपना प्रशिक्षण शिविर करने को मजबूर हो गयी है। भाजपा दैवीय शक्ति वाली पार्टी है, सपा के आसुरी प्रवृत्ति का समूल नाश कर देगी भाजपा।