9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमित शाह के कार्यक्रम में यादव दरोगा से BJP कार्यकर्ता की बदसुलूकी, कहा तुम यादव हो तुम्हारी सरकार नहीं, उसके बाद VIDEO वायरल

रविवार को मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नए नाम पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का उद्घाअन करने पहुंचे थे अमित शाह, सीएम योगी और रेल मंत्री पीयूष गोयल।

2 min read
Google source verification
Chandauli yadav Police

चंदौली यादव पुलिस वाला

चंदौली. ऐतिहासिक मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन भव्य समारोह के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कर दिया। पर उनका इस उद्घाटन समारोह से विवाद भी जुड़ गया। उद्घाटन करने पहुंचने के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत के बाद सपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने का आरोप लगा। अब एक सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान उसके साथ बीजेपी वालंटियर ने यादव होने के चलते बदसुलूकी की। दावा किया है कि एसपी चंदौली संतोष कुमार सिंह ने भी उस पर पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया। इसके बाद से ही दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता।

देखें दरोगा का वायरल वीडियो

वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर खुद किसी को बयान दे रहा है। वह बता रहा है कि वह मुगलसराय में अमित शाह के प्रोग्राम में जौनपुर से ड्यूटी के लिये आया था। उसके मुताबिक कार्यक्रम में किसी बीजेपी कार्यकर्ता को उसने वीआईपी मेहमानों वाली जगह से हटने को कहा तो वह नहीं हटा और कहा कि, आप यादव हो और तुम्हारी सरकार नहीं है। वालंटियर को उसने हटने के लिये कहा तो वह नहीं हटा, बल्कि कहा कि तुम यादव हो और तुम्हारी सरकार नहीं है। आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर और सीओ से भी यह बात बतायी पर वो लोग वहां से चुपचाप हट गए। फिर उन लोगों ने एसआई प्रमोद को पकड़कर कहा कि यादव जी मैं नहीं जाउंगा। इसके बाद दूसरे वालंटियर से कहा तब जाकर उन्होंने हटाया।


वीडियो में उसने एसपी संतोष सिंह पर आरोप लगाया कि कप्तान साहब ने आकर कहा कि तुम लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हो। वीडियो में दिये अपने बयान में कहा कि अगर ऐसा कहने और सुनने से अच्छा है कि अगर हम लोग यादव हैं तो हमारी ड्यूटी न लगायी जाय।
By Santosh Jaiswal