8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अंधेरे में 18 हजार लीटर शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, प्रशासन पर उठने लगे सवाल

चंदौली में गुरुवार की देर रात पुलिस ने सवा करोड़ कीमत की अठारह हजार लीटर तस्करी में पकड़ी गयी अंग्रेजी देशी शराब और बियर केन पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया | कोर्ट के आदेश पर 27 मुकदमो से जुड़े विदेशी शराब को नष्ट किया गया | सीओ सदर रामबीर सिंह की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर शराब को नष्ट किया गया |

2 min read
Google source verification
wine_1.jpg

,,,,

इन दिनों चंदौली पुलिस लगातार सुर्खियों में बनी है। चाहे ट्रक चालक से वसूली का मामला हो चाहे दुष्कर्म के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ने का मामला हो। एक बार फिर ऐसा ही एक विवादित मामला सामने आया है। जहां रात के अंधेरे में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में पकड़े गए अवैध शराब को नष्ट किया गया। गुरुवार की देर रात तस्करी में पकड़े गए लगभग 18 हजार लीटर शराब को नवीन मंडी परिसर में बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान मौके पर सीओ सदर और आबकारी विभाग के निरीक्षक भी मौजूद रहे।

दरअसल, बिहार में शराबबंदी के कारण लगातार शराब तस्कर मोटी कमाई के लालच मे बिहार में शराब तस्करी मे लगे हुए हैं। नेशनल हाईवे हो या ग्रामीण सड़के बिहार सीमा मे दाखिल होने के लिए किसी न किसी जुगत के जरिए शराब तस्कर शराब तस्करी करने की फिराक में लगे रहते हैं। हालांकि पुलिस यदा-कदा शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए शराब की खेप को पकड़ लेती है। ऐसे ही पकड़े गए भारी मात्रा मे शराब की खेप को कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन मंडी परिसर में रात के अंधेरे में नष्ट किया गया। आनन-फानन में देर रात हुई शराब नष्ट करने की कार्यवाही सवालों के घेरे में है।

सत्ताईस मुकदमे से जुड़ा शराब किया गया नष्ट


सीओ सदर रामबीर सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार थाना चंदौली के अंतर्गत 27 मुकदमों से जुड़ा अंग्रेजी शराब और देसी व बियर 18882 लीटर को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया | माननीय न्यायालय द्वारा कोर्ट द्वारा कमेटी गठित की गई | कमेटी द्वारा जितनी भी शराब थी उसका विनष्टीकरण कराया गया है | नष्ट किये गए शराब की कीमत लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये होगी।