
सीएम योगी पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए सेना के जवान चंदन राय के घर जाएंगे : सूत्र
चंदौली. सीएम योगी 11 अप्रैल को विकास कार्यो की समीक्षा करने सोनभद्र पहुंच रहे है। ऐसे में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सोनभद्र दौरे के बाद सीएम योगी शहीद सेना के जवान चंदन राय के घर चंदौली आ सकते है। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी यहां राजौरी में पाकिस्तान द्ववारा दागे गए मोर्राट से शहीद हुए सेना के जवान को उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गौरतलब है 19 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद सेना के जवान चंदन राय के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर परिजनों ने सीएम योगी से अंतिम यात्रा में शामिल होने की मांग की थी। हालांकि, परिजनों ने सीएम योगी से फोन पर बात करने के बाद शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया था। वही दूसरीओर बीते शुक्रवार को सीएम योगी ने लखनऊ में शहीद के परिवार से मुलाकात भी की थी।
सोमवार को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पहुंचे थे शहीद के घर
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सत्येद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पांडे मारुफपुर स्थित शहीद चंदन राय के पैतृक निवास पर पहुचकर वार्ता किया । साथ ही विवादित जमीन का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया ।
सीएम योगी से शहीद चंदन राय के परिजनों ने शुक्रवार को लखनऊ में की थी मुलाकात
आप को बतादें कि शहीद चंदन राय के पिता सत्यप्रकाश राय ने परिजनों संग शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों का हाल जाना और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने समय मिलने पर गांव आकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आश्वासन दिया।
19 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले शहीद हुए थे चंदन राय
आपको बता दे कि 19 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्राट की चपेट में आने से बलुआ थाना क्षेत्र के नदेशर-मारुफपुर निवासी चंदन राय शहीद हो गए थे । चंदन राय उस वक्त अपने बंकर में साथियों के साथ बैठे हुए थे कि तभी पाकिस्तान की ओर से दागे गये मोर्टार के गोले से गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी जवान उन्हें हॉस्पिटल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में जवान चंदन राय ने दम तोड़ दिया था ।
Published on:
03 Apr 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
