
चंदौली जिले में बाइक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chandauli News: चंदौली जिले में गुरुवार रात को तीन बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और 1 लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। जिनको सोनभद्र के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज चल रहा है। यह मामला चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेंदुआ मार्ग पर जनकपुर मोड़ का है।
इस हादसे में गोपाल और फुल कुमार की मौत हुई है। वहीं दिनेश बुरी तरह से घायल है। सुबह दुकानदारों ने सड़क पर तड़पता देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने खून से लथपथ बाइक सवार तीनों को एंबुलेंस से सोनभद्र के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: 2000 Note: 2 हजार की नोट सर्कुलेशन से बाहर होने पर अखिलेश यादव बोले- कुछ लोगों की गलती देर से समझ में आती है
बारात में शामिल होने जा रहे थे तीनों लोग
तीनों लोग बहुआरा सोनभद्र से मझगावां गांव में आई बारात में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर ब्रेकर पर पलट गई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे और काफी तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे। ब्रेकर पर बाइक पहुंचते ही तेज झटके से उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरी और पलट गई।
Updated on:
19 May 2023 10:55 pm
Published on:
19 May 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
