29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, पचास लाख का सामान जला

आग बुझाने के प्रयास में कंपनी के दो कर्मचारी भी झुलस गए, जिन्हें नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया

less than 1 minute read
Google source verification
up news

आग बुझाने के प्रयास में कंपनी के दो कर्मचारी भी झुलस गए, जिन्हें नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया

चदौली. जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर स्थित एक प्लास्टिक कंपनी के गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग की वजह से करीब पचास लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जबकि आग बुझाने के प्रयास में कंपनी के दो कर्मचारी भी झुलस गए। जिन्हें नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

वाराणसी निवासी आरके चौधरी की प्लास्टिक की बोरी बनाने की फैक्ट्री औद्योगिक नगर फेज वन में है। कम्पनी के पास ही उसका गोदाम भी है। मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट से गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं उठते देखकर कर्मचारी उधर भागे। जहां गोदाम में रखे समान धूं धूं कर जल रहे थे। कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझाने के प्रयास में कंपनी का सुपरवाइजर 35 वर्षीय अरुण प्रताप सिंह व मैकेनिकल इंचार्ज 32 वर्षीय श्रीप्रकाश आंशिक रूप से झुलस गए। जिन्हें नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से इलाज के उपरांत दोनों काम पर लौट गए। कंपनी मालिक आरके चौधरी के अनुसार उक्त अगलगी में प्लास्टिक दाना, बोरे के रोल, कपड़े, शेड सहित कुल पचास लाख रुपए के समान जल गए।