
चंदौली में सड़क हादसे के बाद ट्रैक्टर में लगी आग
चंदौली. नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सुरम्य राजदरी जल प्रपात पर घूमने के लिए बाइक से जा रहे दो लोगों की विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से जमसोती गांव के पास टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के ईंधन से लगी आग से ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। बाइक पर सवार दोनों लोग चकिया थाना क्षेत्र के तिलौरी गांव के रहने वाले हैं।
घायल बाइक सवार पवन जायसवाल व त्रिलोकी मौर्या को चकिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पर पवन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हिनौतघाट गांव के कोटेदार प्यारेलाल की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चालक रविवार को दोपहर मे उनके पैतृक गांव शिकारगंज के लिए जा रहा था, नौगढ चकिया मुख्य मार्ग पर जमसोती गांव से आगे जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार पवन जायसवाल व त्रिलोकी मौर्या निवासी तिलौरी थाना चकिया ट्रैक्टर से आमने सामने टकरा गये जिसमे दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक के पेट्रोल से ट्रैक्टर में आग लग गयी। धू धू कर जलती हुयी ट्रैक्टर को देख चालक बूल्लू कूद कर जान बचाया। बाइक सवार दोनो घायलों को राहगीरो के सहयोग से राजकीय उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया पहुंचाया गया, जहां पर पवन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
BY- SANTOSH JAISWAL
Published on:
09 Sept 2018 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
