16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

ट्रांसफार्मर में लगी आग से मची अफरातफरी देखें वीडियो

fireनहीं लगा फायर ब्रिगेड का नंबर

Google source verification

चंदौली. मुगलसराय के चंदौली-वाराणसी सीमा पर स्थित बहादुरपुर गांव में पड़ाव भुपौली मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में गुरूवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटों को देखते हुए सड़क पर आवागमन रोक दिया गया । आग इतनी भीषण थी कि लोग घरों से बाहर निकल आये ।

 

 

बीती रात लगी इस आग के कारण दो और ट्रांसफार्मर सहित दो गुमटियों के जलने की सूचना है। स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड को देने के लिए फायर ब्रिगेड के नम्बर सम्पर्क किया गया तो नंबर लगा ही नहीं। नंबर लगातार कवरेज क्षेत्र के बाहर बताता रहा । इसके बाद लोगों ने मुगलसराय कोतवाली में फोन कर ट्रांसफर्मर में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने के एक घंटा गुजरने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह पर काबू पाया और फिर जाकर पड़ाव-भुपौली मार्ग पर यातायात सामान्य हुआ ।