2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

चंदौली में गंगा ने पकड़ी रफ्तार तटवर्ती इलाकों में दहशत सुरक्षित स्थान ढूंढने में लगे लोग

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर या बाढ़ को लेकर कोई सूचना तटवर्ती इलाकों में नहीं दी गई

Google source verification

चंदौली. जनपद के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर या बाढ़ को लेकर कोई सूचना तटवर्ती इलाकों में नहीं दी गई है। न ही किसी अधिकारी ने अब तक दौरा किया है। गंगा के तेज बहाव के कारण तटवर्ती इलाकों में कटान भी तेजी से शुरू हो गया।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। जबकि गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। चंदौली जनपद में गंगा के तटवर्ती इलाकों में अब ग्रामीणों को बाढ़ का डर सताने लगा है क्योंकि पिछले 4 दिन में गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ा है कि अब गंगा से सटे तटवर्ती इलाकों में गंगा का पानी गांव की तरफ रुख करने को बेताब है। ग्रामीण अब सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के गंगा के तटवर्ती इलाके कैली, कुरहना, सहजौर, कुंडा कला, कुंडा खुर्द, कावर, भुपौली, डेरवा कला, महड़ौरा, रौना गांव के लोग गंगा के बढ़ते जलस्तर से काफी चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिन में जिस प्रकार गंगा का जलस्तर बढ़ा है। वह काफी डराने वाला है और यही रफ्तार रही तो अगले 24 से 48 घंटे में गंगा गांव में घुस जाएगी और तबाही शुरू हो जाएगी।