
Kanhar Paiyojna
चंदौली. कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य बंद करने की धमकी भरा पत्र दुद्धी के सुंदरी गांव के प्रधान के घर के दीवार पर टंगा पाया गया। पत्र में परियोजना का कार्य बंद न होने पर जानमाल का खतरा होने तथा पांच करोड़ रुपये दिए जाने की बात भी लिखी गई है। इससे प्रधान के परिवार व ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। प्रधानपति ने पत्र को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पत्र की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फणीश्वर जायसवाल ने बताया कि अनिता देवी ने ग्राम प्रधान के नाम से एक पत्र हमारे सुंदरी स्थित मकान पर लिफाफे में बंद कर के घर के बाहर दीवार पर टंगा मिला। पिता ने पत्र को देखा तो खोलकर पढ़ा। इसमें लाल पेन से तीन अलग अलग राइटिंग में लिखा गया है कि विस्थापितों की प्रमुख समस्याओं का निदान नहीं हुआ, जिसमें प्रारूप 6 व 11 के विस्थापितों के नामों को सूची में जोड़ना, 5 एकड़ जमीन, बेरोजगारों को नौकरी नहीं दिया गया और कनहर परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है जो बन्द होना चाहिए। पत्र में डूब क्षेत्र में हो रहे ब्लास्टिंग, बालू व पत्थर के उठान को भी रोकने का जिक्र किया गया है।
पत्र में ग्राम प्रधान सुंदरी कार्यदाई संस्था के एवीपी व अधिशासी अभियंता कनहर को धमकी देते हुए लिखा गया है कि 9 अप्रैल तक कनहर परियोजना का काम बंद नहीं हुआ तो जान माल का खतरा होगा। हमारी संख्या 5000 है और एक को 10 हजार मिलता है, तो कुल 5 करोड़ रुपये चाहिए। पत्र के अंत में नक्सलाइट पार्टी जिंदाबाद लिखा गया है।
Published on:
08 Apr 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
