20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, ‘हर घर में घुस कर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा’

सभा के दौरान भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। भाजपा सांसद ने कहा आज भी नारा लगता है 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार है इसलिए ज्यादा इंशाल्लाह मत करो।

2 min read
Google source verification
MP Brijbhushan Sharan Singh Statement amid 5th Phase of UP Election

MP Brijbhushan Sharan Singh Statement amid 5th Phase of UP Election

जिले के सैयदराजा विधानसभा के धानापुर इलाके में सैयदराजा विधानसभा के विधायक और भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के गोंडा के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभा के दौरान भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। भाजपा सांसद ने कहा आज भी नारा लगता है 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार है इसलिए ज्यादा इंशाल्लाह मत करो।'

उन्होंने कहा 'देश में मोदी की सरकार है। अगर तुम्हारा नारा होगा अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है भारत के टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह, तो धानापुर के क्रांतिकारी धरती से नौजवानों का नारा है 'हर घर में घुस कर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा।'

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: पांचवें चरण की इन 10 हॉट सीटों पर सीधी टक्कर, मंत्री से लेकर बाहुबली की किस्मत दांव पर

भाजपा सांसद ने कहा... 'हम अपने गोंडा में देविपाटन मंडल में खुलेआम बोलते हैं। 'आप अपने आप को मुसलमान मानो, हम आपको मुसलमान नहीं मानते। हम मानते हैं कि पांच पुस्त पहले आप हमारे दादा के भाई थे। हम जानते हैं कैसे धर्म परिवर्तन करना पड़ा। बहुत लंबी हो जाएगी मेरे पास है। 10वीं शताब्दी से लेकर 15वीं शताब्दी तक हिन्दुओ का धर्म परिवर्तन हुआ। चन्दौली भगवान शिव की धरती है परशुराम जी का भी कार्य क्षेत्र ही रहा है। परशुराम की धरती मानी जाएगी, भगवान शिव की धरती मानी जाएगी। मुगलसराय कहा से आ गया यह हंसने की बात नहीं है मेरे भाइयों हम कौन थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी भी जाग जाओ मिलकर विचार करो यह सभी समस्या को। यद्यपि हमें इतिहास अपना प्राप्त पूरा है नहीं फिर भी हम कौन थे यह भी अधूरा है अभी।'