
भाजपा नेता इकरा अहमद खान का यूपी BJP अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा, आप जातिवादी हैं और पार्टी में खुला ब्राह्मणवाद कर रहे हैं
चंदौली. जितेन्द्र पांडेय को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद लगातार उनके खिलाफ आवाज उठाने वाली बीजेपी की मुस्लिम महिला नेता को निष्कासित कर दिया गया। जिसके बाद अब अल्पसंख्यक मोर्चा के काशी प्रांत की उपाध्यक्ष रहीं इकरा अनवर खान ने खुलकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को निशाने पर रखा है। जैसे ही इस महिला नेता को एक दिन पहले निष्कासन की जानकारी मिली इन्होने महेन्द्र नाथ पांडेय पर एक के बाद एक जोरदार हमला किया। आरोप लगया कि चंदौली लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही आप ने ब्राह्मण नेताओं उपर उठाने का काम किया। जबकि इसके अलाव हर किसी को हाशिये पर धकेला है।
जी हां निीष्कासन के बाद फेसबुक पोस्ट करके इकरा खान ने अपने ही लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अपने पोस्ट में इकरा अहमद खान ने लिखा है कि आप मेरा निष्कासन करके मेरी आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस गलत फहमी में मत रहिएगा की आप मुझे चुप करा सकेंगे। आप जो भी करें मेरी आवाज बुलंद होती रहेगी।
जल्द ही सामने लाऊंगी इनके कारनामे
वहीं एक और पोस्ट में इकरा अनवर खान ने लिखा है कि यह पांडेय जी अपने जिन जिन शागिर्दों के दम पर बहुत घमण्ड में जी रहे हैं इन्ही के शागिर्दों के ऐसे ऐसे स्क्रीनशॉट्स मैंने रखे हैं, जिस दिन मीडिया के सामने लाउंगी न यह और इनके गुर्गे सोचेंगे कि धरती फटे और उसमें समा जाएं। इकरा ने आगे लिखा है कि मेरी हिटलिस्ट में पांच लोग हैं और सबके कारनामें के काले चिट्ठे मेरे पास हैं समय का इंतज़ार करो।
क्या है इकरा अहमद विवाद
दरअसल पुराने सपा के करीबी और बड़े ठेकेदार ने यूपी में भाजपा की सरकार आते ही पाला बदला और बीजेपी का दामन थाम लिया। देखते ही देखते जितेन्द्र प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय के करीबी बने जिसका लाभ ये रहा कि उन्हे भाजयुमो का जिलाध्यक्ष बनास दिया गया। तब से ही इनके पुराने सपा के रिश्ते और करोड़ों के कारोबार को लेकर इकरा अहमद खान सवाल उठा रहीं थी। आखिरकार इन्हे पद गंवाना पड़ा। अब वो भाजपा को खुली चेतावनी दे रही हैं।
Published on:
29 Sept 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
