29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैयदराजा में बैंक के बाहर हुई 13 लाख की लूट की घटना में शामिल अंतर प्रांतीय गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 जून को सैयदराजा कस्बे में एसबीआई बैंक के बाहर पेट्रोल पंप कर्मियों से गोली मारकर 13 लाख रुपये से भरे बैग की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में बिहार के कैमूर जनपद के गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।

3 min read
Google source verification
arrest.jpg

Arrest File Photo

6 जून को सैयदराजा कस्बे में एसबीआई बैंक के बाहर पेट्रोल पंप कर्मियों से गोली मारकर 13 लाख रुपये से भरे बैग की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में बिहार के कैमूर जनपद के गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशो के पास से तीन लाख पचास हजार कैश, एक पिस्टल चार तमंचा और तीन बाइक बरामद हुए हैं। घटना में लूट के समय रुपए से भरा बैग जो बदमाश ले गए थे। पुलिस ने उसको भी बरामद कर लिया है। साथ ही इस गैंग के फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुट गई है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर में जायसवाल एंड संस पैट्रोल पंप और एबीएस टाटा मोटर्स फर्म है। 06 जून सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे तीन कर्मचारी मैजिक वाहन से एक बैग में 1330000 रुपए लेकर सैयदराजा के जमानिया मोड़ स्थित स्टेट बैंक शाखा पहुंचे। बैंक के सामने सड़क पर ही मैजिक वाहन रोककर कर्मचारी रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही गाड़ी से उतरे पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से रुपए से भरा बैग सिलना चाहा तो कर्मचारियों ने विरोध किया जिस पर बदमाश अभिषेक पांडे ने पिस्टल से पेट्रोल पंप कर्मचारी को लक्ष्य पर फायर कर दिया। गोली पेट्रोल पंप कर्मचारी के दाहिनी जांघ कुछ चलते हुए निकल गए और बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई टीमों को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया था। स्वाट टीम सर्विलांस टीम सैयदराजा थाने की पुलिस लगातार मामले खुलासे में जुटी हुई थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की नौबतपुर में स्थित मॉडल शॉप के समीप तीन बाइक सवार कुछ युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए हैं। इस दौरान स्वाट टीम सर्विलांस टीम और सैयदराजा पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया। पांचों युवकों की तलाशी के दौरान एक पिस्टल और चार तमंचा और जिंदा कारतूस उनके पास से बरामद हुआ। इस गैंग का सरगना अभिषेक पांडे जिसने इस लूट की घटना का पूरा स्क्रिप्ट लिखा था और पेट्रोल पंप कर्मी पर फायरिंग भी किया था। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 3.5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए। वही पुलिस टीम बैंक लूट की घटना में शामिल अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी काफी दिन से ही रेकी कर रहे थे । चुकी यूपी-बिहार सीमा से काफी नजदीक सैयदराजा और नौबतपुर कस्बा पड़ता है और बदमाशों को यह जानकारी थी कि शनिवार रविवार को पेट्रोल पंप की बिक्री का पैसा सोमवार को बैंक में जमा होने के लिए जाता है जो बड़ी संख्या में होता है। इसी को देखते हुए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बिहार में कुदरा इलाके में ज्वेलर से लूट की घटना की जानकारी सामने आई है। इनके अपराधिक इतिहास को चंदौली से सटे अन्य जनपदों में खंगाला जा रहा है। गैंग के फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के पास से एक पिस्टल,चार तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं । साथ ही लूटे गये रुपए में से 350000 रुपए बरामद हुए। घटना के दिन इस्तेमाल की गई तीनों अपाचे बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। वही जिस बैग में रुपया भरकर पेट्रोल पंप कर्मी लाए थे और बदमाश जिसको लूट कर ले गए थे । उस बैग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।