28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्चस्व की जंग में हुई राजन की हत्या, पांच पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

एक रिवाल्वर के साथ 5 खोखा और सात जिंदा कारतूस बरामद, चार आरोपित अभी भी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
up news

वर्चस्व की जंग में हुई राजन की हत्या, पांच पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

चंदौली. सोमवार की देर शाम धानापुर कस्बा स्थित बौरहवा बाबा मंदिर के पास वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में राजन की मौत हो गई। मृतक के मौसेरे भाई मिथिलेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मट्टून यादव, पूर्व प्रधान उदय नारायण यादव, विशाल सिंह यादव, विकास यादव, गोलू यादव सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार की तलाश अब भी जारी है।

बतादें कि सोमवार को देर शाम मामूली विवाद में कस्बा स्थित बौराहवा बाबा मंदिर के पास बुद्धपुर निवासी गोपाल सिंह, राजन सिंह और रायपुर निवासी विशाल सिंह और राजकुमार सिंह के बीच पूर्व में हुए विवाद को लेकर कहा सुनी हुई। जिसमें एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी असलहे से फायर झोंक दिया गया। इस हमले में राजन सिंह की मौत हो गयी और गोपाल सिंह, जय सिंह और इसरार घायल हो गए थे। जिनका ईलाज जिलाअस्पताल में कराया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत में सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि नगवा गंगा घाट के पास से मंगलवार की भोर में एक आरोपित विकास यादव को 48000 रुपया नगद, हत्या में प्रयुक्त एक रिवाल्वर, पांच अदद खोका, सात अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है साथ ही सर्विलांस की टीम भी लगाई गई है। पांडेय ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।