29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड की वजह से बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे स्कूल

कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है ।

less than 1 minute read
Google source verification
School timing changed

स्कूलों का समय बदला

चंदौली. शीतलहर की वजह से यूपी सहित पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । ठंड की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है । यूपी के चंदौली में स्कूली बच्चों की इसी परेशानी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है । कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है । डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही चलेंगे । 24 दिसंबर से यह आदेश लागू हो गया है ।


बता दें कि ठंड को चलते पूर्वांचल के कई जिलों में स्कूल बंद है । प्रयागराज में स्कूल और कॉलेज पांच जनवरी तक के लिये बंद कर दिये गए हैं। बलिया और कुशीनगर में डीएम के आदेश से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 26 दिसम्बर तक बंद कर दिेय गए हैं। फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर व कुशीनगर के स्कूल 24 दिसम्बर तक बंद किये गए हैं। आजमगढ़ में भी 23 और 24 दिसम्बर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं ।

BY- SANTOSH JAISWAL