5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afghanistan: काबुल में फंसा चंदौली का सूरज, परिजनों ने PM मोदी और CM योगी से लगाई सुरक्षित वापस लाने की गुहार

Afghanistan: चंदौली के डीएम के आदेश पर एसडीएम सूरज चौहान (Suraj Chauhan) के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। परिजनों ने एसडीएम को आवेदन देकर सूरज समेत काबुल (Kabul) में फंसे यूपी के सभी लोगों की सुरक्षित वापसी की मांग की।

2 min read
Google source verification
chandauli man trapped in kabul

चंदौली का युवक काबुल में फंसा

चंदौली. अफगानिस्तान (Afghanistan)में तख्तापलट के बाद फैली अराजकता के माहौल में वहां फंसे भारतीयों (Indian in Afganistan) के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वो सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की मांग कर रहे हैं। चंदौली (Chandauli) जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर (Deen Dayal Upadhyay nagar) तहसील के अमोघपुर गांव निवासी सूरज चौहान (Suraj Chauhan) भी काबुल (Kabul) में नौकरी करते थे और इस समय वहीं फंसे हुए हैं। वो जनवरी 2021 में वेल्डर के काम के लिये काबुल गए थे। अब वहां तालिबान संकट पैदा होेने के बाद लौटने के लिये परेशान हैं। उनके पिता, पत्नी समेत परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से गुहार लगाई है कि सूरज को अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत लाया जाए।


काबुल में फंसे हैं यूपी के 17 लोग

सूरज इसी साल जनवरी में काबुल (Kabul) स्थित एक स्टील फैक्ट्री में वेल्डर (Veldor) की नौकरी करने अफगानिस्तान (Afghanistan)की राजधानी काबुल गए थे। अब अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद उनके कारखाने का मालिक उन लोगों को उनके हाल पर छोड़ फरार हो चुका है। अकेलो सूरज ही नहीं काबुल में यूपी के 17 लोग फंसे हैं। उनमें तालिबान का खौफ (Taliban Fear) भी है और वो हर कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह लौटकर भारत आ सकें।

इसे भी पढ़ें- Afghanistan: काबुल में फंसा गाजीपुर का कन्हैया, परिजनों ने लगाई PM-CM से मदद की गुहार


वीडियो काॅल से हो रही बातचीत

अफगानिस्तान पर तालिबान (Afganistan Taliban) का कब्जा होते ही उधर सूरज किसी तरह भारत आने को परेशान हैं तो इधर उनके परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल परिवार वाले सूरज से संपर्क कर पा रहे हैं। वीडियो काॅल (Video Call) के जरिये उनसे बातचीत हो पा रही है। वो परिवार वालों को और परिवार के लोग उन्हें ढाढ़स बंधा रहे हैं।


लकवाग्रस्त पिता और पत्नी की पीएम-सीएम से गुहार

सूरज के पिता बुधिराम लकवाग्रस्त हैं। उन्होंने जब से वहां के हालात के बारे में सुना है उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। सूरज की शादी 2014 में वाराणसी के हरहुआ गावँ में रेखा चौहान से हुई थी। सूरज का 3 साल का बेटा है। सूरज की पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। उनके तीन साल के बेटे को भी पिता का इंतजार है। परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके सूरज को अफगारिस्तार से हिफाजत से भारत ले आएं।


सूरज के घर पहुंचे एसडीएम

सूरज के काबुल में फंसे होने की जानकारी होते ही डीएम के आदेश पर डीडीयू नगर के एसडीएम विजय सिंह अमोघपुर गांव पहुंचकर सूरज के परिजनों से मिले। सूरज के पिता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उसे सुरक्षित वापस लाने की मांग की। एसडीएम विजय सिंह ने बताया की बुद्विराम चौहान का बेटा सूरज चौहान जनवरी 2021 मे काबुल की स्टील फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करने गया था। वर्तमान स्थिति में वह अफगानिस्तान में फंसा है। उनके पिता बुद्धि राम चौहान ने डीएम के नाम एक आवेदन दिया है कि काबुल में फंसे उनके लड़के और दूसरे लोगों को वापस लाया जाए।

By Santosh Jaiswal