यह भी पढ़ें
जमानत राशि वापस लेने नहीं आ रहे हैं प्रत्याशी, करोड़ रुपए है जमा
कन्हैया के साथ फंसे हैं दर्जनों भारतीयकन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) के भाई अंगद शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को कन्हैया काबुल (Kabul) गए। वे काबुल (Kabul) की एक रोलिंग मिल में फिटर की नौकरी करने के लिए गए हैं। एक महीना ही हुआ है और अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) संकट आ गया जिसके बाद हम लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। अभी हमारी बात हो रही है वो काबुल में दूतावास और एयरपोर्ट (Kabul Airport) के चक्कर लगा रहे हैं। कन्हैया शर्मा (Kanhaiya Lal Sharma) के साथ दर्जनों भारतीय वहां फंसे हुए हैं और वे जल्द से जल्द भारत आना चाहते हैं।
बूढ़ी मां लगा रही हैं CM और PM से गुहार
कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) मां उषा देवी की आंखों में सिर्फ आंसू हैं। वो सीएम योगी (CM Yogi) और पीएम मोदी (PM Modi) से गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) को सुरक्षित वापस बुला लिया जाए। कन्हैया की पत्नी और बच्चे अपनी नानी के घर गए हुए हैं। सभी कन्हैया की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) मां उषा देवी की आंखों में सिर्फ आंसू हैं। वो सीएम योगी (CM Yogi) और पीएम मोदी (PM Modi) से गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) को सुरक्षित वापस बुला लिया जाए। कन्हैया की पत्नी और बच्चे अपनी नानी के घर गए हुए हैं। सभी कन्हैया की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
डीएम ने दिया मदद का भरोसा
गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह (DM Ghazipur Mangala Prashad Singh) ने कहा कि कन्हैया शर्मा काबुल (Kabul) में नौकरी करने गए हैं। उनके छोटे भाई आरपीएफ (RPF) में नौकरी करते हैं उनसे हमने बात की है। उन्होंने बताया है कि कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) वहां मेली स्टील कम्पनी में काम कर रहे थे। अभी जो काबुल में हालात हैं उसमें वो फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। कन्हैया सुरक्षित घर आना चाहते हैं। इसके अलावा काबुल के हालात को देखकर बेहद ही डरे हुए हैं। परिजन भी डरे हुए हैं, परिजनों ने भी कहा है कि किसी तरह कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) को भारत बुला लिया जान चाहिये। हम सरकार को सूचित कर रहे हैं और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह (DM Ghazipur Mangala Prashad Singh) ने कहा कि कन्हैया शर्मा काबुल (Kabul) में नौकरी करने गए हैं। उनके छोटे भाई आरपीएफ (RPF) में नौकरी करते हैं उनसे हमने बात की है। उन्होंने बताया है कि कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) वहां मेली स्टील कम्पनी में काम कर रहे थे। अभी जो काबुल में हालात हैं उसमें वो फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। कन्हैया सुरक्षित घर आना चाहते हैं। इसके अलावा काबुल के हालात को देखकर बेहद ही डरे हुए हैं। परिजन भी डरे हुए हैं, परिजनों ने भी कहा है कि किसी तरह कन्हैया (Kanhaiya Lal Sharma) को भारत बुला लिया जान चाहिये। हम सरकार को सूचित कर रहे हैं और उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
BY: Alok Tripathi
यह भी पढ़ें