
एप्पल कंपनी के मैनेजर की हत्या के बाद यूपी पुलिस अधिकारियों और जवानों की बड़ी बैठक, लिया ये फैसला
चंदौली. एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की दो दिन पहले लखनऊ में हुई हत्या के बाद यूपी पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर है। शुरूआत में पुलिस का बचाव करने वाले भाजपा नेताओं ने भी यूपी पुलिस को कार्यशैली सुधारने की नसीहत देनी शुरू कर दिया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी हों या सूबे के मंत्री सिद्दार्थनाथ सिंह हों सबने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। लेकिन इन सबके बीच यूपी पुलिस के जवानों की एक बड़ी बैठक ने में जो बातें सामने आईं उससे ये साफ हो गया कि इस घटना से खाकी वर्दीवाधारियों में खलबली मची हुई है।
बतादें कि सोंमवार को वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा चंदौली जनपद में पहुंचे इस दौरान उन्होने जिले के पुलिस अधिकारियों और भारी तादात में जवानों के साथ एक बैठक किया इस बैठक में उन्होने पुलिस वालों से कहा कि वो किसी से भी ड्यूटी के दौरान अभद्रता का परिचय़ न दें। मीणा ने कहा कि जनता के बीच रहकर ही हमें हर मिनट काम करना है अगर हम जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे आप किस बात के सुरक्षाकर्मी।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा लखनऊ की घटना से हमारी छवि धूमिल हुई
पुलिस लाइन में भरी बैठक के बीच पुलिस महानिरीक्षक मीणा ने कहा कि लखनऊ में पुलिस की गोली से जो हत्या हुई है । उससे यूपी पुलिस की छवि धूमिल हुई है । कठिन से कठिन परिस्थिति में भी शांत चित्त से समस्याओं का सामना करें और उसका निराकरण करें । किसी भी परिस्थिति में आवेश में न आवे ताकि ड्यूटी के दौरान कोई गलत कदम न उठ पाए । नहीं तो आप लोगों के एक किये का नुकसान पूरे विभाग को भुगतना पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक ने दिया भरोसा
पुलिस वालों को मानसिक तौर पर शांत होने के साथ ही मीणा ने कहा कि आने वाले त्योहारों को भी पुलिस का हर एक अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व मनायेगा इसमें किसी को भी परेशानी न होने पाये। इसी तरह से आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा । इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम पूरा भरोसा देते देते हैं कि हमारे जवान अपने दायित्वों का पूरा पालन करेंगे।
Published on:
01 Oct 2018 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
