
चंदौली. उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है। ताजा मामला है चंदौली जिले के धानापुर थाने का, जहां इंस्पेक्टर साहब ने फरियादी को कह दिया कि रास्ते में बदमाश है तो रास्ता बदल कर चलिए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है।
कार्रवाई के बजाय रास्ता बदलने की दी सलाह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंस्पेक्टर महिला फरियादी को बदमाशों से बचने के लिए रास्ता बदलकर चलने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो में बदमाशों पर कार्रवाई के बजाय फरियादी को बचने की सलाह दी जा रही है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है।
जान बचाना है तो रास्ता तो बदलना पड़ेगा : थानेदार
वायरल वीडियो में थानेदार साहब साफ-साफ पीड़ित महिला से कह रहे हैं कि अगर उस रास्ते में बदमाश हैं तो आप रास्ता बदल कर आया-जाया कीजिए। इंस्पेक्टर के सलाह पर महिला कहती है कि कितनी बार रास्ता बदलें। मामला यहीं नहीं खत्म हुआ है। इसके बाद इंस्पेक्टर साहब ने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए, किसी रास्ते पर जा रहे हैं, उधर सांप बैठा है तो कभी इधर चले जाइए... कभी उधर चले जाइए। हम जिस रास्ते पर खतरा महसूस कर रहे हैं तो थोड़ा सा दाएं बाएं हो जाएं... तभी तो जान बचेगी।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
वहीं जब पीड़ित महिला ने बदमाशों पर कार्रवाई की बात कही तो थानेदार साहब कहते हैं कि आप तहरीर दे दीजिए कार्रवाई करेंगे। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पूर्व आईपीएस ने वीडियो किया ट्वीट
वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो को ट्वीट कर कहा, धन्य है UP पुलिस! उन्होंने चंदौली पुलिस, यूपी पुलिस और एडीजी जोन वाराणसी से कार्रवाई की मांग की है।
चंदौली पुलिस ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस पूरे मामले पर चंदौली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि SHO धानापुर से बातचीत के वीडियो का कुछ अंश वायरल हो रहा है, पुलिस द्वारा न तो कार्रवाई करने से मना किया गया था और ना ही महिला की फरियाद को अनसुना किया गया, बल्कि कार्रवाई किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र देने को भी कहा जा रहा है, प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए।
Published on:
15 Aug 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
