
Punjab's Jail Minister Sukhjinder Singh Randhawa
राजेंद्र सिंह जादौन की रिपोर्ट...
(चंडीगढ): पंजाब के जेल मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में नियमों के खिलाफ होने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए जल्दी की केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जैमर भी लगाए जाएंगे।
जेलों में लगेंगे जैमर,निकाले जा चुके है ठेके
रंधावा मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कहा कि जेलों पर जैमर रक्षा विभाग के जरिए लगाए जाएंगे। इसके लिए ठेका दिया जा चुका है। केन्द्र सरकार ने कडी सुरक्षा वाली जेलों पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल सीएसआईएफ की तैनाती को भी मंजूरी दे दी है। तैनाती जल्दी ही की जाएगी। तैनाती का खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी।
अब कोई गैंगस्टार न बने सराकर कर रही ऐसे प्रयास
उन्होंने कहा कि इन बंदोबस्तों के अलावा जेल में सक्रिय गुप्तचर तंत्र भी होना चाहिए। अभी पंजाब की जेलों में 23 हजार तक कैदी है। इनकी संख्या कम करने के लिए हाईकोर्ट से अपील की जाएगी कि छोटे मामलों का निपटारा तेजी से करवाया जाए ताकि जेलों में कैदियों की संख्या कम रहे। रंधावा ने कहा कि पिछले दस साल के दौरान पंजाब में गैंगस्टर पैदा किए गए। अब उनका प्रयास रहेगा कि कोई युवक जेल से गैंगस्टर बनकर न निकले।
जेल से फोन करने वाले कैदियों के खिलाफ दर्ज की जाएगी एफआइआर
जेल से कैदियों द्वारा किए जाने वाले काॅल की घटनाओं पर रंधावा ने कहा कि यह पुलिस का काम है कि तुरन्त पता लगाए कि काॅल किसके फोन से किया गया। उन्होंने कहा कि अब ऐसे मामलों में सीधी एफआईआर दर्ज
कराई जाएगी।
जेलों से आतंकियों ने भी की थी बात
गौरतलब है कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमे यह कहा गया था कि पंजाब की अमृतसर, पटियाला, नाभा जैसी हायरसिक्योरिटी जेलों में बंद लशकर के आतंकियों ने पाकिस्तान में स्थित अपने आकाओं से फोन के जरिए बात की थी। राज्य सरकार ने इस वारदात में आतंकियों का साथ देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Published on:
13 Jun 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
