25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा पुलिस के हत्थे चढा,पंजाबी गायक परमीश पर फायर करने के हैं आरोप

पुलिस ने गैगस्टर का पीछा किया तो उसने फायर दागे। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं...

2 min read
Google source verification
Gangster Dilpreet Baba's file photo

Gangster Dilpreet Baba's file photo

(चंडीगढ): पंजाब के गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा को सोमवार सवेरे चंडीगढ में गिरफ्तार कर लिया गया। चंडीगढ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में यह गिरफ्तारी की गई। दिलप्रीत पर चंडीगढ के सेक्टर 38 में सरपंच की हत्या करने और इस साल की शुरूआत में मोहाली में पंजाबी गायक परमीश वर्मा को फायर कर घायल करने के आरोप है।

दिलप्रीत की गिरफ्तारी चंडीगढ के सेक्टर 43 स्थित अन्तरराज्यीय बस अड्डे से की गई। पुलिस ने गैगस्टर का पीछा किया तो उसने फायर दागे। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। चंडीगढ के क्राइम ब्रांच के प्रभारी अमनजोत सिंह ने अपना वाहन गैंगस्टर की गाडी से टकरा दिया। इससे गैंगस्टर भागने में नाकाम हो गया। पुलिस फायर से दिलप्रीत को गोलियां लगी हैं। घायल गैंगस्टर को चंडीगढ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है।

कुछ ऐसा है बाबा का लोगों को डराने का स्टाइल

लोगों के पैर में गोली मारकर उन्हें भयभीत करना गैंगस्टर का अपराध करने का तरीका रहा है। इसी कारण उस पर मशहूर पंजाबी गायक परमीश वर्मा को गोली मारने का संदेह है। पिछले साल सेक्टर 38 में भी सरपंच के पैरों में गोली मारी गई थी। हालांकि सरपंच की बाद में मृृत्यु हो गई थी। दिलप्रीत सिंह के साथी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पर इसी तरह पंजाबी गायक परमीश वर्मा को गोली मारने का संदेह है।


रिंदा ने पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र नेता को भी जांघ में गोली मारी थी। गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ रिंदा, आकाश और मनजीत सिंह उर्फ बाॅबी ने पंजाब के होशियारपुर जिले के गढदिवाला में गांव खुर्दा के सरपंच सतनाम सिंह को अप्रेल 2017 में चंडीगढ के सेक्टर 38 स्थित गुरूद्वारे के बाहर गोली मार दी थी। बाद में सरपंच की मृृत्यु हो गई थी। इस साल पंजाबी गायक परमीश वर्मा को मोहाली में तब गोली मारी गई जबकि वे चंडीगढ के एलांटे माॅल स्थित क्लब में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने मित्र के साथ मोहाली स्थित फ्लैट पर लौट रहे थे।