
कोयम्बत्तूर में कोविड लक्षण नजर दिखने के बाद प्राइवेट कॉलेज के 40 छात्र आइसोलेट, रिपॉर्ट का इंतजार
कोयम्बत्तूर.
चेन्नई के बाद अब कोयम्बत्तूर में शिक्षण संस्थान के छात्रों पर कोरोना महामारी का साया पड़ता दिख रहा है। दरअसल, कोयम्बत्तूर के एक निजी कॉलेज के 40 छात्रों में बुखार और सर्दी के लक्षण दिखने पर हडकंप मच गया है। सभी छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को छात्रों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया और शुक्रवार को परिणाम का इंतजार है।
सरवनमपट्टी के निकट स्थित फिजियोथेरेपी कॉलेज ने 22 से 24 अप्रैल तक एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के छात्रों ने भाग लिया था। उसके बाद छात्र बीमार पड़ गए है। केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कॉलेजों सहित लगभग 3,000 प्रतिभागी थे। कई प्रतिभागियों ने गले में संक्रमण, शरीर में दर्द और बुखार आने की शिकायत की।
लगभग 40 छात्रों को कॉलेज परिसर में बनाए गए एक अस्थायी वार्ड में आइसोलेट किया गया है। केजी अस्पताल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। 60 छात्रों और 23 फैकल्टी सदस्यों, रसोइयों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों सहित कुल 83 लोगों के नमूने लिए गए।
अधिकारियों के अनुसार, छात्रों के सम्मेलन के दौरान पानी या आइसक्रीम के कारण गले में संक्रमण हो सकता है। कोविड टेस्ट रिपॉर्ट का इंतजार है। बताया जा रहा है कि छात्र शनिवार तक आइसोलेशन में रहेंगे। वे सभी उसके बाद अपने घर के लिए रवाना होंगे क्योंकि कॉलेज ने गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। कोयम्बत्तूर नगर निगम के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, कोवड टेस्ट रिपॉर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव डा. जे राधाकृष्णन ने कहा कि इन दिनों लोगों को सार्वजनिक रूप से फेस-मास्क पहने नहीं देखा जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला प्रशासन को मास्क नहीं पहनने पर जनता से 500 रुपए का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है और लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित कोविड रोकथाम दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Published on:
29 Apr 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
