2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DMK सरकार के खिलाफ सडक़ पर बैलगाड़ी दौड़ाने लगे पूर्व मंत्री डी जयकुमार

वीडियो में साफ नजर आता है कि भीड़ भरी सड़क पर पूर्व मंत्री डी जयकुमार बैलगाड़ी दौड़ा रहे हैं। कुछ लोग उनके साथ में और पीछे दौड़ रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई सड़क पर हैरान नजर आता है।  

less than 1 minute read
Google source verification
DMK सरकार के खिलाफ सडक़ पर बैलगाड़ी दौड़ाने लगे पूर्व मंत्री डी जयकुमार

DMK सरकार के खिलाफ सडक़ पर बैलगाड़ी दौड़ाने लगे पूर्व मंत्री डी जयकुमार

चेन्नई.

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री डी जयकुमार का डीएमके सरकार के विरोध में सडक़ पर बैलगाड़ी दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, जयकुमार उन्होंने ईंधन सब्सिडी देने के चुनावी वादे को पूरा करने में द्रमुक सरकार की देरी की निंदा करने के लिए वाशरमेनपेट में बैलगाड़ी की सवारी की है। उनके इस विरोध के तरीके की काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया है। तमिलनाडु के पूर्व मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार को बीते साल जमीन हड़पने सहित तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई थी। अब इनके इस विरोध करने के अंदाज की खूब चर्चा हो रही है।

वीडियो में साफ नजर आता है कि भीड़ भरी सड़क पर पूर्व मंत्री डी जयकुमार बैलगाड़ी दौड़ा रहे हैं। कुछ लोग उनके साथ में और पीछे दौड़ रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई सड़क पर हैरान नजर आता है।