1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

क्लारा मेटा कप की संयुक्त विजेता रही ब्लूलाइन स्ट्राइकर्स व सिलिकॉन स्टेलियंस

चेन्नई. द मद्रास इलेक्ट्रिक ट्रेड्स एसोसिएशन (मेटा) द्वारा आयोजित क्लारा एलईडी मेटा क्रिकेट कप 2025 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। डवटन मैदान में रविवार को ब्लूलाइन स्ट्राइकर्स व सिलिकॉन स्टेलियंस के बीच खेला जाना था। मैदान पर पानी जमा होने के कारण मुकाबला नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त […]

Google source verification

चेन्नई. द मद्रास इलेक्ट्रिक ट्रेड्स एसोसिएशन (मेटा) द्वारा आयोजित क्लारा एलईडी मेटा क्रिकेट कप 2025 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। डवटन मैदान में रविवार को ब्लूलाइन स्ट्राइकर्स व सिलिकॉन स्टेलियंस के बीच खेला जाना था। मैदान पर पानी जमा होने के कारण मुकाबला नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। राजस्थान पत्रिका इस कप में मीडिया पार्टनर रहा।

समापन और खिताब वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ताम्बरम क्षेत्र के यातायात पुलिस उपायुक्त समय सिंह मीणा ने विजेता टीमों को खिताब देकर हौसला अफजाई की। मुख्य अतिथि अपनी धर्मपत्नी लतिका के साथ कार्यक्रम में उपिस्थत रहे।

प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मेटा अध्यक्ष हीराचंद जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। महक सुराणा ने मुख्य अतिथि मीणा और विशिष्ट अतिथि अनोपचंद भिड़कचा का परिचय कराया। महासचिव महेंद्र कुमार मूथा ने मेटा कप के बारे में पूरी जानकारी दी और आयोजन से जुड़े हरेक सदस्य के योगदान को याद किया। उपाध्यक्ष प्रकाशचंद नाहर, संयुक्त सचिव नवनीत दमानी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल, पूर्व अध्यक्ष हुक्मीचंद शाह और मेटा की टीम ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया। मेटा कप के मुख्य सहयोगी क्लारा लेड के रौनक शाह, किराणा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद नायर व अन्य सहयोगियों का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि हमारे लिए तो सभी विजेता हैं। जीत और हार से ज्यादा खेलना महत्वपूर्ण है। तमिलनाडु में प्रवासियों की जड़ों का स्मरण करते हुए वे बोले कि दशकों पहले आप लोगों का यहां आकर बसना और यहां की संस्कृति को अपना लेना उनके लिए अकल्पनीय है। प्रवासियों की एक खासियत है कि वे जहां जाते हैं वहां की संस्कृति को अंगीकृत कर लेते हैं। वहां के मूल्यों का सम्मान करते हैं, इसलिए देशभर में राजस्थानी लोग विकास कर रहे है। वे जब ओडिशा में थे तब वहां भी प्रवासी समुदाय से मुखातिब हुए थे और उनको अच्छी तरह से पता है कि प्रवासी समुदाय कितना परोपकारी है?

मीणा ने कहा ऐसे आयोजन ऊर्जा देते हैं और यादगार होते हैं। इन अवसरों के माध्यम से हमें लोगों से मिलने और समझने का अवसर मिलता है और समाज से जुड़ते हैं। हमारे देश में जो सामाजिक जुड़ाव है वह विश्व में और कहीं नहीं है।

मेटा कप के आयोजन में खेल उपसमिति अध्यक्ष सागर सुराणा, सह-अध्यक्ष अमित खारीवाल व उनकी टीम के सदस्यों आशीष चौहान, अंकित समदडि़या, हेमन्त गादिया, कमलेश धोका, कन्हैयालाल ओ., किरण माली, मोहित बोहरा, संतोष कोठारी, श्रीपाल जैन, श्रीपाल भिड़कचा, सुनील दोशी, विनोद कोठारी व अन्य की अविस्मरणीय भूमिका रही। सुराणा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।