20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त परिवार में बच्चे बिगड़ नहीं सकते: मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार

जिस घर में दादा-दादी,चाचा-चाची आदि संयुक्त परिवार के सदस्य साथ में रहते है वहां कभी बच्चे बिगड़ नही सकते

2 min read
Google source verification
Children in a joint family can not get spoiled: Muni Gyanendra Kumar

संयुक्त परिवार में बच्चे बिगड़ नहीं सकते: मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार

कोयम्बत्तूर. मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार ने दम्पति कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार में बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए इसकी जि मेदारी मुख्य रूप से द पति की होती है। जिस घर में दादा-दादी,चाचा-चाची आदि संयुक्त परिवार के सदस्य साथ में रहते है वहां कभी बच्चे बिगड़ नही सकते। बच्चों को संस्कारी बनाने की जिम्मेदारी मां बाप की होती है वो उन्हें हॉस्टल में नहीं रखें,अपितु अपने संरक्षण में रखकर उन्हें संस्कारी बनाएं। पति-पत्नी में आपसी प्रेम-विश्वास बढ़े और आदर्श दम्पति बनने के लिए 3 सूत्र बताते हुए कहा कि स्वभाव को बदलने का प्रयास करना चाहिए, धैर्य रखना सीखना चाहिए व धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए।मुख्य वक्ता प्रशिक्षक पिंटू नंगावत ने प्रभावी प्रस्तुति देते हुए कहा जीवन में सुविधाओं का स्तर जरूर बढ़े लेकिन उससे भी अधिक सकारात्मक सोच बढऩी चाहिए। पति पत्नी अपने जीवन में एक दूसरे का साथ दे, सुख दुख शेयर करे , एक दूसरे की केयर करे और साथ साथ प्रेयर करें। शिविर में 50 से अधिक द पतियों ने भाग लिया।शुभारंभ रूपकला भण्डारी के मंगलाचरण से हुआ। मुख्य वक्ता का परिचय रोहित चोरडिय़ा ने दिया। संचालन मुनि विमलेश कुमार ने किया। मुनि सुबोध कुमार ने विचार व्यक्त किये। सभा मंत्री प्रेम सुराणा एवं तेयुप अध्यक्ष अजय बुच्चा ने मुख्य वक्ता का स मान किया।

रेलवे कर्मचारी आसानी से हिन्दी बोलना पढऩा सीख सकेंगे

मदुरै. दक्षिण रेलवे के मदुरै मंडल ने हिन्दी के प्रचार -प्रसार के लिए स्मार्ट शुरुआत की है। इससे रेलवे कर्मचारी आसानी से हिन्दी बोलना स पढऩा सीख सकेंगे। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के.कुलश्रेष्ठ ने एक स्मार्ट टीवी के जरिए 'रोज एक हिंदी शब्द सीखें Ó योजना का शुभारंभ किया।इसके तहत स्मार्ट टीवी पर तीस हिंदी शब्द लगातार चलते रहेंगे। जिसमें उन शब्दों के तमिल, अंग्रेज़ी उच्चारण, उसका अर्थ भी होगा। यह दिन भर चलता रहेगा।बीच बीच में हिंदी फिल्मों के श्रेष्ठ दृश्यों के वीडियो भी होगी। यह एक प्रयोगात्मक शुरूआत है। इसकी मांग होने पर मदुरै मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर इसे क्रियान्वित किया जाएगा।