
लगातार प्रयासों की वजह से दैनिक आधार पर पॉजीटिव मामले हो रहे कम: मुख्यमंत्री -
गुरुवार को सामने आए 25 नए मामले
चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के 25 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और इसको लेकर अब राज्य में कुल 1267 मामले हो गए हैंं। यहां राज्य सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला सचिवों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के प्रयासों की वजह से दैनिक आधार पर पॉजीविट लोगों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। आने वाले समय में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी। अब तक 180 मरीज संक्रमण से बाहर निकल कर पुरी तरह ठीक हो चुके हैंं। उन्होंंने कहा कि छह सरकारी और पांच निजी अस्पताल के डॉक्टर भी पॉजीटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला सचिवों के साथ वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलक्टरों द्वारा जिला स्तर पर उठाए जा रहे कदमों के बारे में चर्चा की गई। यह बीमारी बहुत बड़ी चुनौती है इसलिए केंद्र सरकार से पहले ही राज्य सरकार निवारक उपाय कर रही है।
~अगर कोई भी पत्रकार पॉजीटिव पाया जाता है तो सरकार उसके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।
उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। इसे रोकना बहुत ही जरूरी है और सरकार उसी आधार पर कार्य कर रही है। पलनीस्वामी ने कहा सरकारी और निजी अस्पतालोंं में 3 हजार 371 वेंटिलेटर उपलब्ध हैंं। इसके अलावा 35 हजार पीसीआर उपकरण और पांच लाख रैपिड टेस्ट किट्स का आर्डर दिया गया है। पूरी कोशिश की जा रही है कि चीन से जल्द जल्द रैपिड किट तमिलनाडु आ जाए। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध हैं। उन्होंंने कहा कि 54 हजार बेघर लोगों में भोजन प्रदान किया जा रहा है। अगर कोई भी पत्रकार पॉजीटिव पाया जाता है तो सरकार उसके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। दुर्भाग्यपूर्ण अगर किसी की मौत हो जाती है तो परिजनों को पांच लाख दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई सारे विकसित देशों में सैकड़ोंं डॉक्टर्स वायरस की चपेट में आ गए हैं। भारत के भी कुछ राज्यों में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या ज्यादा है। उन्होंंने कहा कि अन्य राज्यों के मजदूरों को राज्य के 311 राहत कैंपों में ठहराया गया है।
Published on:
16 Apr 2020 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
