
कोरोना को दी मात पर घर लौटने से पहले हृदयगति रुकने से हुई मौत
तिरुवण्णामलै. यहां सरकारी अस्पताल में एक महिला की कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 55 वर्षीय महिला का पिछले तीन सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के लिए उपचार चल रहा था। पिछले दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी। तिरुवण्णामलै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन तिरुमल बाबू ने बताया कि महिला लंबे समय से हृदय रोग और मधुमेह से पीडि़त थी। बुधवार सुबह उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और कार्डियेक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई। उसका शव उसके परिवार वालों का सौंप दिया जाएगा।
शुक्रवार को दी जानी थी छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरणी की रहने वाली इस महिला का बेटा दिल्ली के धार्मिक सम्मेलन में गया था। उसका टेस्ट नेगेटिव आया था। महिला को 13 अप्रेल को कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के बाद उसके दो टेस्ट नेगेटिव आए थे। उसे शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी देने की योजना थी।
ज्ञातव्य है कि तिरुवण्णामलै जिले में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें से 10 लोग उपचार के बाद घर लौट चुके हैं।
Updated on:
06 May 2020 05:24 pm
Published on:
06 May 2020 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
