
कोरोना से मृत्यु पर शव शहर से बाहर दफनाने की गुहार, याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
चेन्नई. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और खून में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए वैक्सीन तैयार करने के चक्कर में सोडियम नाइट्रेट के सेवन से 47 वर्षीय फार्मासिस्ट की मौत हो गई।
घटना तेन्यामपेट में एक डॉक्टर के घर हुई। पुलिस जांच कर रही है कि क्या डॉक्टर भी इस वैक्सीन बनाने में भागीदार था। पुलिस ने बताया कि पेरन्गुड़ी मूल का शिवनेसन उत्तराखंड में एक निजी बॉयोटेक लैब में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर काम करता था। फिलहाल वो उसी लैब की भूपति नगर ब्रांच में काम कर रहा था। उसने फार्मेसी में स्नातक किया है।
पिछले कुछ दिनों से वह कोरोना के लिए वैक्सीन विकसित करने की कोशिश में था। गुरुवार रात वह अपनी दवा लेकर डॉक्टर राजकुमार के घर आया। डाक्टर ने थोड़ी ही दवा का सेवन किया था लेकिन शिवनेसन ने ज्यादा दवा पी ली और अचेत हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि उसने सोडियम नाइट्रेट का सेवन किया है।
Updated on:
08 May 2020 04:21 pm
Published on:
08 May 2020 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
