3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डा.दीनानाथ सिंह को महाप्रबंधक पुरस्कार

दक्षिण रेलवे मुख्यालय चेन्नई के उप महाप्रबंधक राजभाषा डॉ.दीनानाथ सिंह को इस रेलवे में उनके द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय से

2 min read
Google source verification
Dr. Dinanath Singh General Manager Award

Dr. Dinanath Singh General Manager Award

चेन्नई।दक्षिण रेलवे मुख्यालय चेन्नई के उप महाप्रबंधक राजभाषा डॉ.दीनानाथ सिंह को इस रेलवे में उनके द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाओं के लिए महाप्रबंधक पुरस्कार प्रदान किया गया।
उन्हें यह पुरस्कार हाल ही में आयोजित रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर. के. कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में पदक, प्रमाण पत्र और नगद राशि शामिल है।

यह उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप दक्षिण रेलवे को 2017 में पहली बार रेल के कामकाज में हिंदी के सर्वाधिक प्रयोग के लिए प्रथम पुरस्कार और रेलमंत्री राजभाषा शील्ड प्राप्त हुआ था। डॉक्टर सिंह वर्तमान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव भी हैं।


पीएम की आलोचना करना मात्र ही विपक्ष का कार्य : भाजपा

तमिलनाडु भाजपा की अध्यक्ष तमिलइसै सौंदरराजन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के पास पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना के अलावा और कोई कार्य नहीं है।
यहां पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि ५०० करोड़ रुपए के खर्च से डिफेंस एक्सपो का आयोजन कराना इन दलों की वजह से व्यर्थ हो गया। केंद्र सरकार नए भारत में रॉकेट का परीक्षण कर रही है तो विपक्षी दल गुब्बारे छोड़ रहे हैं।

भाजपा नेता ने डीएमके पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कावेरी जल विवाद का निपटारा करने में विफल रही पार्टी अब पैदल यात्रा कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि पैदल यात्रा कर रहे एम. के. स्टालिन को बंदूकधारी पुलिस की सुरक्षा क्यों दी जा रही है?

पीएम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में जन भागीदारिता नहीं थी। विश्वभर में लोकप्रिय नरेंद्र मोदी को विपक्षी दल कभी नीचा नहीं दिखा सकेंगे।

तमिलइसै ने कहा कि कावेरी नदी को लेकर विपक्षी दल तनिक भी चिंतित नहीं है। बस उनका एकमात्र लक्ष्य पीएम मोदी की आलोचना करना है। वे जानते थे कि उनका विरोध हो रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने तयशुदा कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट के कहे अनुसार केंद्र सरकार कावेरी नदी मामले में ३ मई को मसौदा पेश करेगी।