31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू ने एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरै से मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में मांगा समर्थन

एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता एम. थंबीदुरै से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की अपील की।

less than 1 minute read
Google source verification
Droupadi Murmu met AIADMK Parliament leader Thambidurai in delhi

Droupadi Murmu met AIADMK Parliament leader Thambidurai in delhi

चेन्नई.

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता एम. थंबीदुरै से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की अपील की। बताया जा रहा है कि थंबीदुरै ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।

इससे पहले सीटी रवि और के. अन्नामलाई ने गुरुवार को एआईएडीएमके नेता पन्नीरसेल्वम और पलनीस्वामी से मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की मांग की है। एआईएडीएमके के पास लोकसभा में एक, राज्यसभा में चार और तमिलनाडु विधानसभा में 66 विधायक हैं।

Also Read: तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों की संख्या पहुंची 1000 के पार, स्वास्थ्य अधिकारी हुए अलर्ट

इससे पहले द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को संसद भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा। इस दौरान पीएम मोदी उनके प्रस्तावक बने। उन्होंने 4 सेट में नामांकन भरा। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मौजूद रहे।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का घटकों दलों ने समर्थन किया है। इसके अलावा बीजेपी लगातार विपक्षी दलों से भी सहयोग मांग रही है। मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से फोन पर बातचीत की और उनसे समर्थन मांगा। इसके बाद चिराग पासवान ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा कर दी।