
kaveri water dispute : कावेरी बेसिन संरक्षण संयुक्त आंदोलन , केंद्र सरकार के कार्यालयों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
चेन्नई. कावेरी बेसिन संरक्षण संयुक्त आंदोलन के आह्वान पर कावेरी डेल्टा जिलों तंजावुर और तिरुवारूर में बंद रहा। तंजावुर शहर में गांधीजी रोड, मेडिकल कॉलेज रोड, पुदुकोट्टै रोड, तिरुचि रोड, कामराज मार्केट और सेरफोजी मार्केट के मुख्य बाजारों सहित सभी दुकानें बंद रहीं। आपात सेवाओं के तहत फार्मेसियां और पेट्रोल स्टेशन खुले रहे। सामान्य दिनों की तुलना में कम यात्रियों के साथ बसें चलीं।
कर्नाटक से मांगा पानी
इस बीच, सैकड़ों किसानों और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने तंजावुर के पुराने बस स्टैंड से एक रैली निकाली और गांधीजी रोड पर एलआइसी के मंडल कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक सरकार से तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग करते हुए नारे लगाए। उन्होंने तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने पर भाजपा और कन्नड़ संगठनों के खिलाफ भी नारे लगाए। किसानों ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) से कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए बकाया पानी जारी करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया।
कुंभकोणम में डाकघर का घेराव
कुंभकोणम में किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधान डाकघर का घेराव किया। डीएमके के नगर सचिव सुब तमिझगन के नेतृत्व में 500 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक विवाह हॉल में बंद कर दिया। मंदिरों के शहर कुंभकोणम में भी सभी दुकानें बंद रहीं। तिरुवारूर में किसानों और राजनीतिक दलों ने नगर निगम कार्यालय से जुलूस निकाला और मुख्य डाकघर पर धरना देने और पुराने बस स्टैंड के पास चक्का जाम करने से पहले मुख्य मार्गों से गुजरे। विरोध प्रदर्शन से बस यातायात प्रभावित हुआ। तमिलनाडु किसान संघ के महासचिव पीएस मासिलामणि ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की।
Published on:
11 Oct 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
