
कार बाइक की भिडंत में चार लोगों की मौत, एक घायल
रामनाथपुर. जिले के परमाकुड़ी बाई-पास के पास स्थित पोथुवकुड़ी में मंगलवार शाम को कार और बाइक की हुई भिड़ंत Accident में बाइक सवार समेत चार लोगों की मौत death हो गई, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान बाइक चालक एस. कुमार (५१), कार सवार एस. उसमान अली (५८), तसलिमा बानू (३७) और ऐनुल अरस्या बानू (३२) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उसमान की पत्नी मोहम्मद कसाली कहीं से मदुरै madurai हवाईअड्डे पर पहुंची थी तो उसे लेने के लिए सभी वहां गए थे। वापस घर लौटते समय कार चालक वी. सेंथिल कुमार का कार से नियंत्रण हटा और कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कसाली गंभीर और कार चालक को हल्की चोटें आई। घटना की जानकारी के बाद रामनाथपुरम रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रुपेश कुमार मीना ने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के साथ घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
Updated on:
21 Aug 2019 05:56 pm
Published on:
21 Aug 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
