15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूलूर में प्रतिबंधित गुटखा , पान मसाला जब्त

डेढ़ किलो से अधिक प्रतिबंधित गुटखा , पान मसाला, रंगीन मिर्च पाउडर, 2 किलो मिल्केटेड चाय पाउडर, खराब बिस्कुट और फलों को जब्त कर लिया

2 min read
Google source verification
Gutka, Pan Masala seized in Solur

सूलूर में प्रतिबंधित गुटखा , पान मसाला जब्त

कोयम्बत्तूर. . शहर में प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग जहां भी जांच करता है वहीं बड़ी मात्रा में गुटखा , पान मसाला और अन्य मिलावटी सामान पकड़ा जाता है। सुलूर में विभाग की तीन टीमों ने अधिकारी विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में दुकानों और भोजनालयों पर जांच की। यहां डेढ़ किलो से अधिक प्रतिबंधित गुटखा , पान मसाला, रंगीन मिर्च पाउडर, 2 किलो मिल्केटेड चाय पाउडर, खराब बिस्कुट और फलों को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने 27 दुकानदारों को नोटिस भी दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले मेट्टूपालयम रोड पर एक टै पो से गुटखा जब्त किया गया। ये बोरों में भर कर टै पो में लाया जा रहा था। पुलिस ने सामान्य जांच के लिए इसे रुकवाया तो उसमें भारी मात्रा में गुटखा देख चौंक गई। वाहन में चालक व उसका साथी अशोक और बाबू मिले। पुलिस अशोक व बाबू से गुटखा बेचने वाले थोक व फुटकर विक्रेताओं के बारे में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस माह कन्ननपालयम में पुलिस ने फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई की थी। करीब 10 घंटे तक चली कार्रवाई में यहां से 20 टन गुटखा पकड़ा गया था। इसके अलावा भारी मात्रा में रैपर, पैंकिंग के उपकरण आदि जब्त किए गए । फै क्ट्री में तमिलनाडु सहित आस पास के राज्यों में भी गुटखा की आपूर्ति की जाती थी।

हवाई अड्डे पर भाजपा नेता के बैग में मिली बुलेट
कोयम्बत्तूर.. यहां के हवाई अड्डे पर एक यात्री के बैग में बुलेट मिलने पर पुलिस को सतर्क कर दिया गया। बैग भाजपा के प्रदेश सचिव जीके सेल्वाकुमार का था। वे चेन्नई जा रहे थे। बाद में उन्होंने बताया कि भूल से बुलेट बैग में रह गई होगी। उनके स्पष्टीकरण के बाद उन्हें चेन्नई जाने दिया गया। बुलेट को उन्होंने अपने का चालक के हाथों घर भिजवा दिया। सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर सामान की स्क्रीनिंग के दौरान बैग में बुलेट नजर आई। पूछताछ में पता लगा कि सामान भाजपा सचिव का है। सामान्य पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर उन्हें जाने दिया गया।