10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

- केरल से तमिलनाडु पहुंच सकता है निपाह वायरस

2 min read
Google source verification
Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Nipah BreaksOut: तमिलनाडु-केरल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चेन्नई.

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से हुई मौतों के बाद तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग को अब तमिलनाडु के शहरों में भी इसके वायरस पहुंचने की आशंका हैं। तमिलनाडु सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्वनिवायगम ने कहा, केरल से सामने आए निपाह वायरस के दो मामलों के मद्देनजर, हम स्वास्थ्य टीम द्वारा सीमा चौकियों पर केरल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे।

केरल के साथ सीमा साझा करने वाले तमिलनाडु के छह जिलों में चौबीसों घंटे एक अलग टीम तैनात की गई है। इन छह जिलों में नीलगिरि, कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, तेनी, तेनकाशी और कन्याकुमारी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के उप निदेशकों को आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ सीमाओं पर सभी रोगसूचक बुखार के मामलों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने नीलगिरि जिले के गुडलुर में मीडिया से बातचीत की और लोगों को बताया कि केरल में निपाह के प्रकोप से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन लोगों में बुखार के लक्षण होंगे उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।

वहीं तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने तमिलनाडु-केरल सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। विशेषकर वलैयार क्षेत्र से केरल राज्य का मुख्य मार्ग है। स्वास्थ्य विभाग कोयम्बत्तूर जिले के वलैयार चेक पोस्ट पर डेरा जमाए हुए है और सघन जांच में जुटा हुआ है। कोयम्बत्तूर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है, तमिलनाडु में अभी तक निपा वायरस नहीं आया है। हालांकि अभी तक निपाह वायरस का कोई प्रकोप नहीं हुआ है, लेकिन तमिलनाडु-केरल सीमाओं पर गहन निगरानी की जा रही है। निपाह वायरस और इसके प्रभाव के बारे में जनता, अस्पतालों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा की जा रही है।