2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इशरतजहां मामले में माफी मांगे कांग्रेस : वेंकैया नायडू

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को इशरतजहां मामले पर अपना पक्ष

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 20, 2016

chennai

chennai

चेन्नई।केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को इशरतजहां मामले पर अपना पक्ष साफ करना चाहिए और अपने किए पर उसे देश से बिना शर्त माफी मांग लेनी चाहिए। एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से वार्ता में उन्होंने पूर्व गृहमंत्री पी. चिदम्बरम पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मामले को दबाने के लिए सचिवों पर मानसिक व अन्य प्रकार से दबाव बनाया। चिदम्बरम ने ही एफिडेविट में परिवर्तन कर इशरतजहां को बेकसूर बताया था, जिससे यह साफ होता है कि कांग्रेस की सोच देश विरोधी और आंतक समर्थक है। आंतकी के साथ हुई मुठभेड़ को कांग्रेस फर्जी बताने में भी पीछे नहीं रहती।

उन्होंने कहा आरोपी को देश की बेकसूर बेटी बताने वाली पार्टी देश के भले के बारे में कैसे सोच सकती है? इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत समस्त कांग्रेस पार्टी को इस गलत बयानी पर देश से माफी मांगनी चाहिए। वेंकैया ने कहा कि देश में आंतकवाद बढऩे और बढ़ाने का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है। हालांकि नरेंद्र मोदी की सरकार अब इन प्रयासों पर पूर्ण विराम लगा देगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके द्वारा बार-बार प्रत्याशी बदलने पर जयललिता की खिंचाई भी की।