1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी को तैयार चेन्नई, दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम

- कैंप में खूब पसीना बहा रहे खिलाड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन- तमिलनाडु के पारंपरिक खेल सिलंबम को मिली एंट्री

2 min read
Google source verification
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी को तैयार चेन्नई, दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी को तैयार चेन्नई, दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम

चेन्नई.

चेन्नई में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गेम्स की मेजबानी तमिलनाडु खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी कर रही है। यह आयोजन दिव्य-भव्य हो, जिससे मेहमानों खिलाडिय़ों-आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में भी तमिलनाडु की अनुपम छवि हो इसको ध्यान रखकर पेरियामेडु स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को सजाया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स अपने युवा एथलीटों के विकास को बढ़ावा देने और समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया है। यह इन उभरती प्रतिभाओं के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और वैश्विक खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के उनके सपनों को पोषित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

अत्याधुनिक सुविधाएं और एथलीट विकास

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 युवा एथलीटों को चमकने का सुनहरा अवसर देने के लिए तैयार है। अत्याधुनिक सुविधाओं और एथलीट विकास पर अटूट फोकस के साथ खेलों का लक्ष्य प्रतिभागियों के विकास और सफलता के लिए अनुकूल वातावरण देना है। पीएमओ के अनुसार खेलों का शुभंकर वीरा मंगई है। आरवेलु नाचियार, जिन्हें प्यार से वीरा मंगई कहा जाता है, एक भारतीय रानी थीं जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। शुभंकर भारतीय महिलाओं की वीरता और भावना तथा नारी शक्ति की ताकत का प्रतीक है। खेलों के लोगो में कवि तिरुवल्लुवर की आकृति शामिल है।

5600 से ज्यादा एथलीट होंगे शामिल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में 5600 से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। ये 15 स्थलों पर 13 दिन तक चलेगा। इसमें 26 खेल विधाएं, 275 से अधिक स्पर्धाएं और एक डेमो खेल शामिल होगा। ये 26 खेल विधाएं फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे पारंपरिक खेलों और कलरिपयट्टू, गटका, थांग ता, कबड्डी और योगासन जैसे पारंपरिक खेलों का मिश्रण है। तमिलनाडु के पारंपरिक खेल सिलंबम को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इतिहास में पहली बार डेमो खेल के रूप में पेश किया जा रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण और विभिन्न राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की साझेदारी में तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। चेन्नई के अलावा तिरुचि, कोयम्बत्तूर और मदुरै में भी खेल आयोजित होंगे।