6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का किचन स्टॉफ कोरोना संक्रमित

भारतीय सेना अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में रसोई (कैंटीन) में काम करने वाले एक सिविल कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया हैऔर एहतियात के तौर पर उसके सम्पर्क में आए सभी लोगो को क्वारांटीन कर दिया गया ।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का किचन स्टॉफ कोरोना संक्रमित

covid-19 : Kitchen staff at OTA tests COVID-19 positive in Chennai

चेन्नई. भारतीय सेना अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में रसोई (कैंटीन) में काम करने वाले एक सिविल कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वर्तमान में ओटीए (OTA) में कोई कैडेट नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारी को तीन मई को सीने में जकडऩ की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को उसका परीक्षण किया गया था और एहतियात के तौर पर उसके सम्पर्क में आए सभी लोगो को क्वारांटीन कर दिया गया था।

ओटीए में नहीं है एक भी कैडेट

ओटीए में फिलहाल कोई कैडेट नहीं है। कैडेटो का एक बैच हाल ही में पास आउट हुआ है और दूसरे बैच के प्रशिक्षु जिनका प्रशिक्षण चल रहा है पासिंग आउट परेड के बाद हुए टर्म ब्रेक में घर चले गए थे और लॉक डाउन के कारण अभी वापस नहीं आए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ओटीए अभी न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है। इस पॉजीटिव मामले के बाद ओटीए को पूरी तरह सील नहीं किया गया है लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं।

सामान्यतौर पर रहते है 200 से अधिक प्रशिक्षु और सैन्य अधिकारी

ज्ञातव्य है कि अकादमी के नियमित कामकाज के दौरान यहां 200 से अधिक कैडेट और सैन्य अधिकारियों के साथ ही सिविल कर्मचारियों की बड़ी टीम होती है। मार्च और सितम्बर में पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन होता है।

चेन्नई: लंबी लाइन में लगकर खरीदी थी शराब, घर जाकर पीने से हो गई 2 लोगों की मौत