
समय का नियोजन सीखें-मुनि प्रशांत कुमार
तिरुपुर. मुनि प्रशांत कुमार के सानिध्य में यहां तेरापंथ महिला मंडल की ओर से सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किस प्रकार हम चातुर्मास में स्वयं को निखार कर अपनी आत्मा का कल्याण कर सकते हैं ।प्रतिदिन छोटे-छोटे त्याग कर अपने अंदर त्याग की भावना को जागृत कर सकते हैं । हम अपने प्रतिदिन के कार्यों में समय का नियोजन करना सीख लें तो अपने जीवन में 8 0 फीसदी तक सुधार ला सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आरती बांठिया ने बताया कि किस तरह हम अपनी योग्यता को विस्तार दे सकते हैं।
कलैंजर के शोक में ऊटी की सब्जी मंडी दूसरे दिन भी बंद
कोयम्बत्तूर. डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के निधन पर दूसरे दिन भी यहां की फल -सब्जी मंडी रही। यहां की मंडी किसानों की ओर से ही संचालित की जाती है। काश्तकारों का कहना है कि करुणानिधि की उज्जवर संधई योजना के तहत पहली बार किसानों को मंडी संचालन का दायित्व मिला था। इससे उनके जीवन में भारी परविर्तन हुआ। वे अपने नेता को कभी नहीं फूल पाएंगे। उन्होंने हमारा जीवन बदल दिया। गुरुवार को दूसरे दिन भी कारोबार बंद रहा और किसानों ने अपने प्रिय नेता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बाढ़ पीडि़तों को बांटी राहत सामग्री
कोच्ची. केरल में भारी बरसात का दौर जारी है।अलप्पी जिले को कोट्टानाड इलाका बरसात से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। ऐसे में जन कल्याण सोसायटी के सदस्य राहत सामग्री ले कर उनकी सहायता के लिए पहुंचे। सोसायटी के सदस्यों ने चावल, तूर दाल, रसम पाउडर, मिर्च ,हल्दी ,नमक ,कड़ला सहित करीब ५० हजार ८०० रुपए का सामान बाढ़ पीडि़तों को वितरित किया। राहत सामग्री वितरित करने वाली टीम में मुकुन्द आर मेहता, बी आर चावला, के के शर्मा, सुनील केडिया व सदस्य शामिल थे।
Published on:
10 Aug 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
