
द्रमुक गठबंधन में वामदलों को मिलीं परम्परागत सीटें
चेन्नई. द्रमुक गठबंधन में वामदलों को उनकी वरीयता के अनुसार परम्परागत सीटों का आवंटन कर दिया गया। वामनेताओं ने डीएमके अध्यक्ष और सीएम एमके स्टालिन से भेंटकर आवंटित सीटों का पत्र प्राप्त किया। भाकपा और माकपा इंडिया गठबंधन से चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। माकपा को मदुरै और दिण्डीगुल तथा भाकपा को नागपट्टिनम व तिरुपुर सीटें आवंटित की गई हैं।
भाकपा के प्रदेश सचिव आर. मुत्तअरसन की अगुवाई में पार्टी नेताओं ने अण्णा अरिवालयम में स्टालिन से भेंट की। उनको पिछले चुनाव में आवंटित नागपट्टिनम और तिरुपुर सीटें आवंटित हुई हैं। इन दोनों सीटों पर पार्टी के ही सांसद हैं। मुत्तअरसन ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि द्रमुक नीत गठबंधन की तमिलनाडु में जीत निश्चित है।कोयम्बत्तूर की सीट नहीं मिली
माकपा को इस बार मदुरै के साथ कोयम्बत्तूर की जगह दिण्डीगुल सीट आवंटित की गई है। हालांकि दिण्डीगुल भी वामदलों के प्रभुत्व वाली सीट रही है। पार्टी को आवंटित दोनों सीटों पर प्रदेश सचिव के. बालकृष्णन ने प्रसन्नता जताई। सीएम से भेंट के बाद पत्रकारों से उन्होंने इसकी औपचारिक जानकारी मीडिया को दी।-----------------------------------------------------
बॉक्स
ओपीएस और भाजपा में वार्ता
पूर्व सीएम ईपीएस की अगुवाई वाले अन्नाद्रमुक के भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद से ओ. पन्नीरसेल्वम अपने गुट के साथ भाजपा से गठजोड़ की कोशिश में है। बताया गया है कि उन्होंने भाजपा को पंद्रह सीटों की पेशकश की है। गौरतलब है कि ओपीएस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि आम चुनाव में वे भाजपा का समर्थन करने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार ओपीएस टीम ने बीजेपी को सेंट्रल चेन्नई, श्रीपेरंबदूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, आरणी, तिरुचि, शिवगंगा, तेनी, रामनाथपुरम, मदुरै, कोयम्बत्तूर, नामक्कल और सलेम सहित 15 निर्वाचन क्षेत्रों की एक सूची दी है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से गठबंधन को लेकर िस्थति अस्पष्ट है।
Published on:
12 Mar 2024 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
