
नए साल पर उम्मीद से कम बिकी शराब, आबकारी विभाग को लगा 12 करोड़ रुपए का फटका
चेन्नई.
तमिलनाडु में ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप दिखना अब शुरू हो गया है। कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आबकारी विभाग (तस्माक) को वर्ष 2021 जाते-जाते एक और बड़ा झटका दे गया। तमिलनाडु में शुक्रवार को नए साल की पूर्व संध्या के दौरान शराब की बिक्री 2020 की तुलना में 12 करोड़ रुपए कम हुई। तस्माक के सूत्रों के अनुसार, 31 दिसम्बर 2021 को 147.69 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। वहीं 2020 में नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की कुल बिक्री लगभग 160 करोड़ रुपए थी। इससे विभाग को थोड़ी मायूसी हुई।
दरअसल, इस बार रिसॉट्र्स, फार्म हाउस, कन्वेंशन सेंटर और क्लबों में भीड़भाड़ वाले नए साल के जश्न पर भी रोक लगा दी गई थी, जिसकी वजह से हर साल होने वाली शराब पार्टी नहीं हो सकी। पाबंदी होने के बावजूद भी इस बार तमिलनाडु में उम्मीद से ज्यादा शराब की बिक्री हुई है, नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न पर पूरी तरह से रोक होने के बावजूद भी इतनी मात्रा में शराब की बिक्री होना हैरान करने वाली बात है। प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों पर रोक होने के बावजूद भी करीब 147.69 करोड़ रुपए की शराब एक दिन में बिकी है।
कोविड-19 के संक्रमण में तेजी को देखते हुए लगाए गए। इस बार चेन्नई में होटल, रेस्टोरेंट और बार में पार्टियों का आयोजन नहीं हो सका। इसके बावजूद चेन्नई में शराब की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। तस्माक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को चेन्नई में 41.45 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई, जिसके बाद मदुरै क्षेत्र में 27.44 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई। इसके बाद कोयम्बत्तूर में 26.85 करोड, सेलम में 25.43 करोड और तिरुचि में 26.52 करोड की शराब की बिक्री हुई।
Published on:
01 Jan 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
