
शराब के लिए कतार में लगे लोग, नियमो की उड़ी धज्जी
नेल्लोर. लॉक डाउन के तीसरे चरण में राजस्व के लिए शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है।आंध्रप्रदेश में शराब की दुकानों को खुलने का समय 11 बजे निर्धारित किया गया है लेकिन दुकानों के खुलने से पहले ही इन दुकानों के आगे भीड़ उमड़ पड़ी और लम्बी कतारें नजर आई। जैसे ही शराब की दुकाने खुली लोग पागलो की तरह दुकान पर उमड़ पड़े। इस में कई लोगो बिना मास्क पहनें ही पहुंचे और सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया।
करीब 5 किलोमीटर लम्बी कतार में खड़े रहकर लोग शराब की खरीदी करते दिखे। सरकार द्वारा शराब के दामों में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गयी है। कोरोना के इस काल में शराब प्रेमियों को न दामों का असर पड़ा और न कड़ी धूप का असर पड़ा। एक तारीख को सरकार द्वारा राहत राशि वितरित की गयी जिसे लोगो शराब की खरीदी के लिए बचा कर रखा और आज वही लोग लम्बी कतार लगाए दिखे।
नेल्लोर जिले में कुल 280 दुकानें है। इन में से 81 दुकाने कन्टेंटमेंट जोन में है इस के लिए उन्हें खोलने की इजाजत नहीं है। 199 दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया। इस के लिए आबकारी विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। सुबह 11 बजे से शाम को 7 बजे तक दुकाने खोलने का आदेश जारी करने से लोग सुबह 6 बजे से ही दुकान के बाहर खड़े हो गए। पुलिस लोगो को समझने में विफल रही। इस तरह की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात नहीं की गई। कुछ जगह पर पुलिस ने स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख लाठी भी भांजी पर लोगो पर इसका भी कोई असर नहीं पड़ा।
—नशे मे हुई दो की मौत
नेल्लोर जिले के पोदलकुर मंडलम के एमआरओ कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय पोलैया ने सुबह कतार में खड़े होकर शराब को खरीदी की। वो घर जा शराब पीकर खाना खा कर सो गया। इसके बाद वह उठा ही नहीं घरवाले जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—पेड़ से टकराने से मौत
इसी तरह टोटा पल्ली गुडूर मण्डलम के 24 वर्षीय यादाद्री, बाइक चलते वक़्त आपा खोकर पेड़ से जा टकराया। जिस के बाद अस्पताल जाते वक्त उसकी मौत हो गयी। कोरोना की इस महामारी के बीच शराब कि बिक्री पर कई परिवार अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे है।
Updated on:
04 May 2020 08:08 pm
Published on:
04 May 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
