
चेन्नई. लॉक डाउन के कारण घर पर रहना आम जनता की जिम्मेदारी है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि वो उनकी सहायता करें। ये कहना है डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन का। शनिवार को डीएमके अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने असंगठित श्रमिकों और बीपीएल कार्ड धारकों को अधिक वित्तीय सहायता देना चाहिए। अब लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है तो इन लोगो को 1,000 रुपए देने के बदले 5,000 रुपए दिए जाना चाहिए। दिहाड़ी मजदूरों, ऑटो और कैब चालकों और दुकानों में काम करने वालों के पास आज आय का कोई और साधन नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या राज्य की स्थिति इतनी खराब है कि वो इन लोगो को ऐसी हालत में तीन वक्त का खाना भी मुहैया नहीं करवा पा रही है? डीएमके अध्यक्ष ने मेडिकल स्टॉफ, पुलिस और सफाई कर्मचारियों को भी अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
Published on:
03 May 2020 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
