
महावीर इंटरनेशनल साउथ जोन द्वारा शुरू किए गए हैल्थ सेंटर का उद्घाटन करते उद्योगपति बसेशरलाल गोकुलका एवं अन्य अतिथि।
चेन्नई।महावीर इंटरनेशनल साउथ जोन ने अपने जनहित कार्यों को गति देते हुए अब हैल्थ सेंटर शुरू किया है जिसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। पोरुर में कारम्बाक्कम की बुद्धर कॉलोनी में शुरू किए गए इस महावीर इंटरनेशनल हैल्थ सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को उद्योगपति बसेशरलाल गोकुलका ने किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयसिंह बाफणा एवं विशिष्ट अतिथि महासचिव पुरुषोत्तम भंडारी व नवरतनमल मेहता थे तथा अध्यक्षता बसेशरलाल गोकुलका ने की।
स्वागत भाषण में साउथ जोन चेयरमैन नेमीचंद मेहता ने कहा इस क्लिनिक के खुलने से उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया। सचिव रमेशचंद कांकलिया ने जोन के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा एक साल में ही अनेक कार्य किए गए हैं इन कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। सुरेशचंद गुगलिया, शांतिलाल जैन, पूर्व पार्षद जनार्दनम, दिनेश भलगट, महावीर भंडारी, मीठालाल पगारिया बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पर जोन द्वारा प्रकाशित एवं सुनील कोठारी द्वारा संपादित त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया।
पुरुषोत्तम भंडारी ने संस्था की शुरुआत से अब तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही आगे की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा सोच को कार्यरूप में परिणत करने वाले लोग अलग ही होते हैं। यह सत्य एवं अहिंसा में विश्वास रखने वालों की संस्था है किसी जाति-धर्म या व्यक्ति विशेष की नहीं। आज आपसी प्रेम खत्म होता जा रहा है, हर आदमी पैसे के पीछे भाग रहा है। ऐसे में यह संस्था सत्कर्म करने का अवसर देती है। इसका उद्देश्य जन सेवा है। इस क्लिनिक में उन लोगों का इलाज होगा जो सक्षम नहीं हैं।
महिला विंग वीरा केन्द्र की उपाध्यक्ष सुनीता खारीवाल ने इस क्लिनिक को गरीबों के लिए वरदान बताया। विजयसिंह बाफणा ने संस्था द्वारा पर्यावरण बचाव के लिए वृक्षारोपण एवं शिशुओं को दिए जा रहे बेबी किट के अलावा अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष बसेशरलाल गोकुलका ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया एवं नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। संचालन निर्मल नाहटा व जुगराज बोरुंदिया ने किया। समारोह में ललित सांखला, ज्ञानचंद कोठारी, संदीप पगारिया, सुरेंद्र पारख, सुनील गुगलिया, पदमचंद कांकरिया, सुरेश सिंघवी, हस्तीमल छाजेड़ व पूनमचंद मांडोत समेत अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
महावीर इंटरनेशनल साउथ जोन द्वारा शुरू किए गए हैल्थ सेंटर का उद्घाटन करते उद्योगपति बसेशरलाल गोकुलका एवं अन्य अतिथि।
Published on:
17 Aug 2017 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
