
marwadi sammelan
चेन्नई. तमिलनाडु मारवाडी सम्मेलन चेन्नई के तत्वावधान में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अशोक मूंदड़ा ने अखिल भारतीय संगठन मंत्री बसंत मित्तल एवं तमिलनाडु विद्युत विभाग के डीजीपी (विजिलेन्स) बीके रवि व उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गोयल ने मित्तल एवं विजय लोहिया ने डीजीपी रवि का सम्मान किया।
सम्मेलन की गतिविधियों का ब्यौरा
महामंत्री अशोक केडिया ने सम्मेलन की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। बसंत मित्तल ने सम्मेलन के स्थापना काल से आज तक का एवं दक्षिण भारत सहित देश के २३ राज्यो मे संगठन विस्तार के बारे मे जानकारी दी। पूरे भारत वर्ष मे मारवाडी समाज का एक मात्र संगठित एवम समाज के लिए चौबीस घंटे सेवा कार्य के लिए खडा रहने वाला संगठन है। तमिलनाडु मे सदस्यता विस्तार एवं शाखा विस्तार पर जोर देने की बात कही।
सदस्यों का धन्यवाद
बैठक मे सम्मेलन के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल सोंथालिया, उप कोषाध्यक्ष मोहनलाल बजाज, अशोक लखोटिया, गोपाल अग्रवाल, अमित महेश्वरी भी उपस्थित थे। मंत्री अमित महेश्वरी ने मित्तल एवं डीजीपी रवि का आभार एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
सुराणा स्कूल में मनाया 39 वां क्रीडोत्सव
साहुकारपेट स्थित एस जे टी सुराणा जैन विद्यालय में 39 वा क्रीडोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सैनिक स्कूल के चेयरमैन मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य जी पी के कैप्टन बीसीएस भारती रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोजारियो विनोद ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करते हुए यह खेलोत्सव विद्यालय के प्रांगण में चल रहा था जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी रहा।
Published on:
26 Feb 2022 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
