
मेधावी विद्यार्थियों को दिए पदक एवं प्रमाणपत्र
चेन्नई. राजस्थान यूथ एसोसिएशन एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से श्री मरुधर केसरी जैन महिला महाविद्यालय में गुरुवार को 325 विद्यार्थियों में टेक्स्ट बुक का वितरण किया गया। इसके अलावा 600 से अधिक दूसरे एवं तीसरे वर्ष के पुराने मौजूदा विद्यार्थी पुस्तक प्राप्त कर रहे हैं। आरवाईए बुक बैंक चेयरमैन (एक्सटेंशन) नितेश बागमार ने विद्यार्थियों को बुक बैंक परियोजना के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से 200 और विद्यार्थियों को पुस्तकें दी जाएंगी।
इस मौके पर अध्यक्ष विमलचंद जैन, सचिव सी. लिकमीचंद जैन, ट्रस्टी एम.सुदर्शन कुमार जैन, आनंद सिंघवी, वाइस प्रिंसिपल डा.एम.इबवल्ली, ट्रस्ट के को-ऑर्डिनेटर बी.सुरेश, कॉलेज की बुक बैंक इन्चार्ज के.कलैयारसी उपस्थित थे। राजस्थान यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र रांका तथा सचिव श्रेयांस सेठिया ने मेधावी विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाणपत्र दिए।
विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार जैन, सुरेश बैद, नरेश खिवसरा, खेतमल जैन, कुणाल ललवानी, प्रेम बेताला, दिनेश चोरडिय़ा, महावीर मूथा तथा मनोज नाहर उपस्थित थे। श्री मरुधर केसरी कॉलेज फॉर वुमेन के ट्रस्ट बोर्ड ने राजस्थान यूथ एसोसिएशन एजुकेशनल ट्रस्ट को सराहना स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए।
Published on:
26 Jul 2019 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
